अभिनेता सलमान खान को अगर 'हिट एंड रन' मामले में आज सजा होती है तो बॉलीवुड को 200 करोड़ रुपए तक का नुकसान हो सकता है।
सलमान पर आज सुबह 11 बजे के बाद फैसला आने की संभावना है। पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने सलमान खान को सुबह 11.15 पर अदालत में मौजूद रहने का आदेश दिया था।
अगर आज सलमान दोषी करार दिए जाते हैं तो उन्हें 10 साल तक की सजा हो सकती है। सलमान फिलहाल फिल्म 'बजरंगी भाईजान' और 'प्रेम रतन धन पायो' में काम कर रहे हैं। सलमान पर इस समय बॉलीवुड के 200 करोड़ रुपये दांव पर लगे हुए हैं। फिल्म 'बजरंगी भाईजान' और 'हीरो' अगले कुछ महीनों में रिलीज होनी है।
हाल ही में 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग के लिए सलमान कश्मीर में थे. आज आने वाले फैसले के लिए ही वह कश्मीर से मुंबई लौटे हैं। रात भर सलमान के घर लोगों का आना-जाना लगा रहा।
सलमान खान पर आरोप है कि 28 सितम्बर 2002 को शराब पीकर तेज रफ़्तार से कार चलाते हुए उन्होंने बांद्रा में फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को कुचल दिया था। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई थी और चार घायल हुए थे..

Wednesday, May 06, 2015 10:48 IST