पहचान कौन: नशे में धुत्त निर्देशक ने अभिनेत्री के साथ की छेड़-छाड़

Wednesday, May 20, 2015 11:30 IST
By Santa Banta News Network
इस अभिनेत्री ने हाल ही में अपनी फिल्म की सफलता के लिए एक पार्टी आयोजित की थी। लेकिन इस पार्टी में अभिनेत्री के साथ जो हुआ उसके बाद तो उनका और पार्टी में मौजूद मेहमानों का मूड ख़राब हो गया।

​​उनके मूड ख़राब होने के दो कारण थे एक तो उनकी ड्रैस जो उन्होंने पहनी थी वह उसमें आरामदायक महसूस नहीं कर रही थी और दूसरा एक निर्देशक द्वारा की गई छेड़-छाड़। इन निर्देशक महोदय ने अभिनेत्री के साथ नशे में फ्लर्ट करना शुरू कर दिया।
​​
​​ ​एक सूत्र का कहना है, "हालाँकि दोनों के बीच पहले अच्छी-खासी बॉन्डिंग हुआ करती थी, लेकिन इस पार्टी से अभिनेत्री ने निर्देशक के साथ दूरी बनाना शुरू कर दिया। पार्टी में नशे में धुत्त निर्देशक ने अभिनेत्री के साथ फ्लर्ट कर उन्हें काफी परेशान किया।"
​​
​​ ​अभिनत्री कुछ तो पहले से ही अपनी ड्रैस को लेकर परेशान थी ऊपर से इसके बाद अभिनेत्री का मूड बेहद ख़राब हो गया। हालाँकि बार में तो अभिनेत्री अपना नियंत्रण ही खो बैठी लेकिन जल्दी ही सम्भल गई और उन्होंने जाकर अपना वह कॉस्ट्यूम बदलना पड़ा।
​​
​​ सूत्रों का कहना है, "​अभिनेत्री पार्टी में मौजूद हर मेहमान से बातें कर रही थी। निर्देशक भी इन्हीं मेहमानों में शामिल थे। लेकिन इन निर्देशक महोदय ने अभिनेत्री को छेड़ना ही शुरू कर दिया। जिस से अभिनेत्री बेहद असहज और परेशान हो गई। इसके बाद अभिनेत्री निर्देशक से पीछा छुड़ा कर दूसरे मेहमानों से बात करने में व्यस्त हो गई।"
​​
​​ ​सूत्रों ने यह भी जानकारी दी कि अभिनेत्री के निर्देशक को नजरअंदाज किये जाने के बाद भी वह नहीं माने और अभिनेत्री के पीछे-पीछे चलना शुरू कर दिया। इसके बाद इस स्थिति से बचने के लिए अभिनेत्री ने दूसरे मेहमानों की मदद ली। इसके बाद इस निर्देशक को पार्टी से बाहर निकाला गया।"
इब्राहिम अली खान ने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'नादानियां से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया!

बॉलीवुड में एक नए चेहरे का स्वागत है, क्योंकि इब्राहिम अली खान ने नादानियां में अपनी शानदार शुरुआत की है। यह एक

Saturday, March 08, 2025
कैटरीना कैफ अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में परफेक्ट ब्राइड्समेड के रूप में वायरल!

बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ ने अपनी सबसे अच्छी दोस्त करिश्मा कोहली की शादी में परफेक्ट ब्राइड्समेड की भूमिका

Saturday, March 08, 2025
सोनू सूद की बहुप्रतीक्षित फिल्म फ़तेह की कहानी अब जियो हॉटस्टार पर धमाका करने के लिए तैयार!

बॉक्स ऑफिस पर सफ़लता के बाद, सोनू सूद की बहुप्रतीक्षित निर्देशन वाली पहली फ़िल्म फ़तेह अब सिर्फ़ जियो हॉटस्टार पर

Saturday, March 08, 2025
अनुपमा में नया मोड़! राघव की एंट्री से बढ़ेगा रोमांच, मेकर्स ने रिलीज़ किया धमाकेदार प्रोमो!

स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा टीआरपी चार्ट्स पर लगातार राज कर रहा है। अपनी इमोशनल कहानी और दमदार परफॉर्मेंस से

Saturday, March 08, 2025
जान्हवी कपूर को रोहित सराफ से मिला जन्मदिन का खास तोहफा - एक अनौखा सरप्राइज!

बॉलीवुड की सनसनी जान्हवी कपूर ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया, और उनके सह-कलाकार रोहित सराफ ने सुनिश्चित

Friday, March 07, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT