गुजरात के अहमदाबाद में फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की गाड़ी पर रविवार तड़के पथराव फेंके गए। 'रईस' फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में शाहरुख इन दिनों अहमदाबाद में हैं। वह शूटिंग के लिए गुजरात में अलग अलग जगहों पर जा रहे हैं। शूटिंग के लिए शाहरुख सरखेज रोजा में पहुंचे हुए थे। वहीं पर कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर पथराव किया।
हालांकि शाहरुख उस वक्त कार में नहीं थे। पत्थर फेंकने वालों ने इस दौरान शाहरुख हाय-हाय के नारे भी लगाए। इससे पहले, 'रईस' फिल्म की शूटिंग के लिए गुजरात के भुज में शाहरुख को विरोध का सामना करना पड़ा था। 3 फरवरी को भुज की खारी नदी किनारे शूटिंग होनी थी, जो कैंसल कर दी गई थी।
इस मामले में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर लिया है। दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। बाकियों की पहचान भी हो चुकी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए होटल हयात जहां शाहरुख रुके हुए हैं, वहां होटल के बाहर सुरक्षा घेरा मजबूत किया गया है।
बता दें कि असहिष्णुता पर अपने सम्मान को लौटाए जाने की बात कहने के बाद से ही शाहरुख निशाने पर आ गए थे।

Tuesday, February 16, 2016 20:30 IST