संजय दत्त, मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ, अली फज़ल, स्टारर फिल्म प्रस्थानम का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया है. पोस्टर में फिल्म के किरदार एक साथ नज़र आ रहे हैं और नीचे लिखा है `यह गद्दी विरासत से नहीं काबिलियत से मिलती है`.
प्रस्थानम 2010 की एक तेलुगु फिल्म का रीमेक है, फिल्म् का टीज़र कुछ दिन पहले रिलीज़ किया गया था, जिसमे संजय दत्त के किरदार बलदेव प्रताप सिंह और उनके राजनैतिक सफ़र की एक झलक देखने को मिली थी, संजय के साथ बाकि किरदारों की भी एक झलक टीज़र से मिलती है.
aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvQVdMOXNBZVNFMWM=
प्रस्थानम एक पोलिटिकल फॅमिली की कहानी है जो महाभारत की तरह है धर्मं, सत्य, अधर्म के साथ मॉडर्न तरीके से डील करती हुई नज़र आती है. प्रस्थानम को संजय दत्त के ही प्रोडक्शन हाउस `संजय एस दत्त पप्रोडक्शन` द्वारा प्रोडूस किया गया है.
फिल्म के डायरेक्टर देवा कट्टा का कहना है की `प्रस्थानम में हर किरदार बहुत मज़बूत है जिनके लिए हमें अच्छे कलाकारों की ज़रूरत थी, जब टीम द्वारा संजय दत्त की वाइफ के रोल के लिए मनीषा का नाम सुझाया गया तो मुझे ये परफेक्ट मैच लगा, मैं संजय और मनीषा को डायरेक्ट करने के लिए एक्साइटेड हूँ, खासकर तब जब ये दोनों 10 साल बाद साथ काम करने वाले हैं.
गौरतलब है की संजय, मनीषा कोइराला के साथ इससे पहले भी `सनम` (1995), `कारतूस` (1999), खौफ (2000) और महबूबा (2008) में काम कर चुके हैं. प्रस्थानम 20 सितम्बर को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.

Monday, August 19, 2019 16:17 IST