नुश्रत भरुचा हुई थी इस हॉलीवुड फिल्म के लिए रिजेक्ट!

Wednesday, September 11, 2019 13:15 IST
By Vikas Tiwari, Santa Banta News Network
नुश्रत भरुचा, जो की जल्द आयुष्मान खुर्राना के साथ 'ड्रीम गर्ल' में नज़र आने वाली हैं, 'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी फिल्मों से दर्शकों को अपना दीवाना बना चुकी हैं और आज फिल्म इंडस्ट्री में उनकी काफी डिमांड भी है.

मगर आपको जान कर हैरानी होगी की नुश्रत को एक वक़्त पर एक ऑस्कर विन्निंग हॉलीवुड फिल्म के लिए रिजेक्ट कर दिया गया था, वो भी किसी नेगेटिव कारण से नहीं बल्कि उनकी अपनी खूबसूरती की वजह से, नुश्रत ने कभी नहीं सोचा होगा की एक दिन उनकी खूबसूरती ही उनकी दुश्मन बन जाएगी.

बात हो रही है 'डैनी बोयल' की ऑस्कर विन्निंग फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनएयर' की, इस फिल्म में लतिका का किरदार जो की एक्ट्रेस 'फ्रीडा पिंटो' द्वारा निभाया गया है उसके लिए नुश्रत ने ऑडिशन दिया था मगर उन्हें बहुत खूबसूरत होने की वजह से ये रोल नहीं मिल सका.

किरदार की डिमांड थी की कलाकार दिखने में लगे की वह स्लम और गरीबी से आया है, जबकि नुश्रत ऐसी दूर - दूर तक नहीं लगती, हालांकि उनकी एक्टिंग मेकर्स को पसंद आई थी मगर उनकी सुन्दरता की वजह से उन्हें फिल्म नहीं मिल पायी और यह रोल फ्रीडा पिंटो के पास चला गया.



भाई जो होता है अच्छे के लिए होता है, आज नुश्रत की मेहनत का फल उन्हें मिल रहा है और दर्शकों का प्यार भी. जल्द ही वे आयुष्मान खुर्राना और अन्नू कपूर के साथ 'ड्रीम गर्ल' में नज़र आने वाली हैं. फिल्म के लिए फैन्स बेहद उत्सुक भी हैं. ड्रीम गर्ल का निर्देशन किया है राज शांडिल्य ने और निर्माता हैं बालाजी मोशन पिक्चर्स, ऑल्ट एंटरटेनमेंट और जी स्टूडियोज, फिल्म इस शुक्रवार 13 सितम्बर को रिलीज़ होने वाली है.
इब्राहिम अली खान ने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'नादानियां से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया!

बॉलीवुड में एक नए चेहरे का स्वागत है, क्योंकि इब्राहिम अली खान ने नादानियां में अपनी शानदार शुरुआत की है। यह एक

Saturday, March 08, 2025
कैटरीना कैफ अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में परफेक्ट ब्राइड्समेड के रूप में वायरल!

बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ ने अपनी सबसे अच्छी दोस्त करिश्मा कोहली की शादी में परफेक्ट ब्राइड्समेड की भूमिका

Saturday, March 08, 2025
सोनू सूद की बहुप्रतीक्षित फिल्म फ़तेह की कहानी अब जियो हॉटस्टार पर धमाका करने के लिए तैयार!

बॉक्स ऑफिस पर सफ़लता के बाद, सोनू सूद की बहुप्रतीक्षित निर्देशन वाली पहली फ़िल्म फ़तेह अब सिर्फ़ जियो हॉटस्टार पर

Saturday, March 08, 2025
अनुपमा में नया मोड़! राघव की एंट्री से बढ़ेगा रोमांच, मेकर्स ने रिलीज़ किया धमाकेदार प्रोमो!

स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा टीआरपी चार्ट्स पर लगातार राज कर रहा है। अपनी इमोशनल कहानी और दमदार परफॉर्मेंस से

Saturday, March 08, 2025
जान्हवी कपूर को रोहित सराफ से मिला जन्मदिन का खास तोहफा - एक अनौखा सरप्राइज!

बॉलीवुड की सनसनी जान्हवी कपूर ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया, और उनके सह-कलाकार रोहित सराफ ने सुनिश्चित

Friday, March 07, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT