अलादीन का भूत उठायेगा सच से परदा। क्‍या यास्‍मीन उस पर करेगी यकीन?

Wednesday, September 18, 2019 14:21 IST
By Santa Banta News Network
सोनी सब के 'अलादीन: नाम तो सुना होगा' में यास्‍मीन ले रही है बहुत बड़ा फैसला। यह शो उस पल की दिशा में आगे बढ़ रहा है, जिसका बेसब्री से इंतजार था। इस जादुई फंतासी शो ने हमेशा ही अपने दर्शकों को इसकी दिलचस्‍प कहानी से बांधे रखा है और इसका आगामी एपिसोड दर्शकों को हैरान करने की अपनी पहचान को बरकरार रखेगा। अलादीन के भूत के बगदाद राज्‍य में आने के साथ, इसकी कहानी में काफी बड़ा मोड़ आने वाला है। यास्‍मीन को आखिरकार अपने प्रेमी अलादीन के आमने-सामने दिखाया जायेगा।

यास्‍मीन (अवनीत कौर) जोकि अलादीन के भूत और अली के बीच कोई कनेक्‍शन ढूंढने और उसे साबित करने के मिशन पर है, वह बागदाद के भरे बाजार में अलादीन के भूत को खुद देखकर हैरान रह जाती है। वहीं अली (सिद्धार्थ मलिक) उसके बिलकुल सामने खड़ा है। चौंकाने वाले घटनाक्रम में, अलादीन अगले 5 दिनों में अपनी बेगुनाही साबित करने की खुली चुनौती पेश करता है और वह बादशाह सलामत- यास्‍मीन के पिता के असली कातिल के नाम का खुलासा करने वाला है।

इस घोषणा के बाद, अलादीन का भूत यास्‍मीन के सामने आकर खड़ा हो जाता है और पहली बार यास्‍मीन उसे यह बताने का मौका देती है कि आखिर उसके पिता की हत्‍या वाली रात क्‍या हुआ था। क्‍या यास्‍मीन, अलादीन की सच्‍चाई पर यकीन करेगी?

यास्‍मीन का किरदार निभा रहीं, अवनीत कौर कहती हैं, ''यास्‍मीन खुद की बात पर टिकी हुई है और उसे नहीं पता कि किस पर यकीन करे और केवल आने वाला एपिसोड ही बतायेगा कि अलादीन उसे क्‍या सच बताने वाला है। इसकी कहानी में बहुत ही बड़ा ट्विस्‍ट आने वाला है और मुझे वाकई काफी मजा आ रहा है। हम कहानी के साथ आगे बढ़ रहे हैं और हर बीतते दिन के साथ उस इंतजार को महसूस कर सकते हैं। दर्शकों को आगे आने वाले एपिसोड जरूर पसंद आयेंगे, क्‍योंकि यह उन्‍हें दो प्रेमियों अलादीन और यास्‍मीन के कुछ प्‍यारे

अलादीन का किरदार निभा रहे सिद्धार्थ निगम कहते हैं, ''अलादीन, जफ़र के खतरनाक इरादों का पर्दाफाश करने के काफी करीब पहुंच चुका है। अब उसका आमना-सामना उसके प्‍यार यास्‍मीन से होने वाला है। यास्‍मीन को मनाने का उसके बाद यही एक मौका है उन घटनाओं के बारे में बताने का जोकि हत्‍या वाली रात घटी थी। एक आर्टिस्‍ट के तौर पर यह इस शो का मेरा सबसे पसंदीदा ट्विस्‍ट है, यह काफी गंभीर और एक्‍शन से भरपूर है। तो फिर बने रहिये, सोनी सब के 'अलादीन:नाम तो सुना होगा' और देखिये एक्‍शन से भरपूर यह धमाका।''

देखिये, अलादीन और यास्‍मीन का बहुप्रतीक्षित मिलन, हर सोमवार-शुक्रवार, रात 9 बजे केवल सोनी सब पर
दीपिका पादुकोण ने लुई विटॉन फैशन वीक में विंटेज ग्लैमर में बिखेरा जलवा!

बॉलीवुड की सनसनी दीपिका पादुकोण ने लुई वुइटन फैशन वीक में अपने आकर्षक सफेद परिधान से फैशन प्रेमियों को मंत्रमुग्ध

Tuesday, March 11, 2025
करण जौहर ने गिप्पी ग्रेवाल की 'अकाल' फिल्म के साथ पंजाबी सिनेमा में कदम रखा!

जाने-माने बॉलीवुड निर्देशक और निर्माता करण जौहर बहुप्रतीक्षित फिल्म "अकाल" के लिए गिप्पी ग्रेवाल के साथ मिलकर पंजाबी

Tuesday, March 11, 2025
काजोल ने अपनी हॉरर फिल्म 'मां' की रिलीज डेट फैन्स के साथ शेयर की!

बॉलीवुड स्टार काजोल ने अपनी आने वाली पौराणिक हॉरर फिल्म "माँ" की रिलीज की तारीख की आधिकारिक घोषणा कर दी है

Tuesday, March 11, 2025
इब्राहिम अली खान ने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'नादानियां से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया!

बॉलीवुड में एक नए चेहरे का स्वागत है, क्योंकि इब्राहिम अली खान ने नादानियां में अपनी शानदार शुरुआत की है। यह एक

Saturday, March 08, 2025
कैटरीना कैफ अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में परफेक्ट ब्राइड्समेड के रूप में वायरल!

बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ ने अपनी सबसे अच्छी दोस्त करिश्मा कोहली की शादी में परफेक्ट ब्राइड्समेड की भूमिका

Saturday, March 08, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT