आइफा अवार्ड्स 2019: किस अवार्ड ने चुना किस सितारे को!

Thursday, September 19, 2019 12:52 IST
By Vikas Tiwari, Santa Banta News Network
'आइफा अवार्ड्स' को इस बार 20 साल पूरे हो गए हैं और इसी ख़ुशी में इस बार इन अवार्ड्स का आयोजन मुंबई में किया गया. बॉलीवुड और इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवार्ड्स समारोह में से एक आइफा, हर बार की तरह इस बार भी धमाकेदार रहा और कई बॉलीवुड सितारों ने अपनी ज़बरदस्त परफॉरमेंसेस से इस आयोजन में जान डाल दी.

मगर सबसे ज़रूरी बात जो हर फैन जनना चाहता हिया वो यही है की आखिर कौन सा अवार्ड किस को मिला! तो बिना देर किये आईये आपको बताएं किस अवार्ड ने किस सितारे को चुना है-

'बेस्ट एक्टर का अवार्ड' इस बार 'पद्मावत' में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाने के लिए रणवीर सिंह को मिला.

'बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड' मिला मेघना गुलज़ार की फिल्म 'राज़ी' के लिए अलिया भट्ट को.

'बेस्ट फिल्म का अवार्ड' मिला मेघना गुलज़ार के निर्देशन में बनी फिल्म 'राज़ी को.

'बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड' गया 'अन्धाधुन' के लिए श्रीराम राघवन को.

और ये रही अवार्ड्स की पूरी लिस्ट देखिये -

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस - अदिति राव हैदरी (पद्मावत)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर - विकी कौशल (संजू)

बेस्ट म्यूज़िक एल्बम - सोनू के टीटू की स्वीटी

बेस्ट लिरिक्स - अमिताभ भट्टाचार्य (धड़क)

बेस्ट सिंगर - अरिजित सिंह (ऐ वतन, राज़ी)

बेस्ट सिंगर - हर्षदीप कौर, विभा सराफ (ऐ वतन, राज़ी)

बेस्ट डेब्यू एक्टर - इशान खट्टर (धड़क)

बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस - सारा अली खान (केदारनाथ)

बेस्ट स्टोरी - श्रीराम राघवन, पूजा लाढ़ा सूर्ती, अरिजित बिस्वास, योगेश चंदेकर, हेमंत राव (अंधाधुन)

आइफा स्पेशल अवॉर्ड: ये अवार्ड फिल्म इंडस्ट्री में पिछले 20 सालों में आई फिल्मों और काम के लिए दिए गए

20 सालों में बेस्ट एक्टर - रणबीर कपूर को बर्फी के लिए आइफा का स्पेशल अवार्ड मिला. ये अवार्ड था पिछले 20 सालों के बेस्ट एक्टर का.

20 सालों में बेस्ट एक्ट्रेस - दीपिका पादुकोण को 'चेन्नई एक्सप्रेस' के लिए 20 सालों में बेस्ट एक्ट्रेस का आइफा का स्पेशल अवार्ड दिया गया.

20 सालों में बेस्ट डायरेक्टर - राजकुमार हिरानी को 20 सालों में बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड सलमान खान के हाथों दिया गया. 20 सालों की बेस्ट फिल्म - राकेश रोशन की फिल्म 'कहो ना प्यार है' को 20 सालों की बेस्ट फिल्म का अवार्ड दिया गया.

20 सालों में बेस्ट म्यूज़िक डायरेक्टर - प्रीतम को 20 सालों में बेस्ट म्यूज़िक देने के लिए आइफा का स्पेशल अवार्ड मिला.

20 सालों में बेस्ट डांस डायरेक्टर - सरोज खान को हिंदी सिनेमा में अपने योगदान के लिए खास अवार्ड दिया गया.

खास योगदान - एक्टर जगदीप को सिनेमा में अपने योगदान के लिए बेहतरीन उपलब्धि के सम्मान से नवाज़ा गया.
दीपिका पादुकोण ने लुई विटॉन फैशन वीक में विंटेज ग्लैमर में बिखेरा जलवा!

बॉलीवुड की सनसनी दीपिका पादुकोण ने लुई वुइटन फैशन वीक में अपने आकर्षक सफेद परिधान से फैशन प्रेमियों को मंत्रमुग्ध

Tuesday, March 11, 2025
करण जौहर ने गिप्पी ग्रेवाल की 'अकाल' फिल्म के साथ पंजाबी सिनेमा में कदम रखा!

जाने-माने बॉलीवुड निर्देशक और निर्माता करण जौहर बहुप्रतीक्षित फिल्म "अकाल" के लिए गिप्पी ग्रेवाल के साथ मिलकर पंजाबी

Tuesday, March 11, 2025
काजोल ने अपनी हॉरर फिल्म 'मां' की रिलीज डेट फैन्स के साथ शेयर की!

बॉलीवुड स्टार काजोल ने अपनी आने वाली पौराणिक हॉरर फिल्म "माँ" की रिलीज की तारीख की आधिकारिक घोषणा कर दी है

Tuesday, March 11, 2025
इब्राहिम अली खान ने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'नादानियां से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया!

बॉलीवुड में एक नए चेहरे का स्वागत है, क्योंकि इब्राहिम अली खान ने नादानियां में अपनी शानदार शुरुआत की है। यह एक

Saturday, March 08, 2025
कैटरीना कैफ अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में परफेक्ट ब्राइड्समेड के रूप में वायरल!

बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ ने अपनी सबसे अच्छी दोस्त करिश्मा कोहली की शादी में परफेक्ट ब्राइड्समेड की भूमिका

Saturday, March 08, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT