'हाउसफुल 4' पोस्टर्स: देखिये रितेश, बॉबी और कृति का फर्स्ट लुक

Wednesday, September 25, 2019 16:05 IST
By Vikas Tiwari, Santa Banta News Network
'हाउसफुल 4' से अक्षय कुमार के एक्साइटिंग फर्स्ट लुक को देखने के बाद फैन्स की उत्सुकता थामे नहीं थम रही है और इस बीच फिल्म से रितेश देशमुख और बॉबी देओल के भी किरदारों का फर्स्ट लुक रिलीज़ कर दिया गया है.

रितेश देशमुख फिल्म में 'नर्तकी बांगड़ू महाराज' और 'रॉय' के किरदार में नज़र आने वाले हैं और पोस्टर में वे नर्तकी के किरदार में मनोरंजक भी लग रहे हैं, दूसरे ही पोस्टर में रितेश का 2019 का किरदार ‘रॉय’, बांगड़ू महाराज की पेंटिंग के साथ नज़र आ रहा है. रितेश ने अपना ये लुक इन्स्टाग्राम पर फैन्स के साथ शेयर किया, देखिये -



साथ ही फिल्म से बॉबी देओल का लुक भी जारी हो गया है. बॉबी, साल 1419 में जांबाज़ 'अंगरक्षक धरम्पुत्र' का किरदार निभाते दिखेंगे और 2019 के उनके किरदार का नाम है 'मैक्स' जो कि एक सलून का बार्बर है. बॉबी ने भी इन्स्टाग्राम पर पोस्टर शेयर किया -



और इसके साथ ही फिल्म से क्रिती सेनन का भी फर्स्ट लुक जारी हो गया है. कृति हाउसफुल4 में हमें राजकुमारी मधु और कृति के किरदार में नज़र आएंगी. जी कृति का नाम भी फिल्म में कृति ही है. राजकुमारी मधु के अवतार में कृति बेहद शालीन और सुंदर लग रही हैं साथ ही 'कृति' के किरदार में भी उनका लुक ग्लैमरस है. देखिये -



हाउसफुल 4 से कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े के किरदारों के भी पोस्टर्स जारी कर दिए गए हैं और दोनों ही एक्ट्रेसेस, पोस्टर्स में राजकुमारियों के लुक में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं.

कृति खरबंदा फिल्म में हमें 'राजकुमारी मीना' और 'नेहा' के किरदार निभाती नज़र आएंगी. राजकुमारी मीना के किरदार में कृति शालीन लग रही हैं और नेहा के मॉडर्न किरदार में भी उनके एक्सप्रेशंस अच्छे हैं. देखिये -



पूजा हेगड़े भी हमें फिल्म में राजकुमारी का ही किरदार निभाती नज़र आएंगी. उनके करैक्टर का नाम है ‘राजकुमारी माला’. पूजा भी पोस्टर में शाही लुक में नज़र आ रही हैं. और उनके मॉडर्न किरदार का नाम 'पूजा' ही है. देखिये फिल्म से उनका फर्स्ट लुक -



गौरतलब है की 'हाउसफुल 4' में फिल्म के सभी पात्र इसी तरह दो किरदार निभाते नज़र आएँगे. एक साल 1419 से और दूसरा 2019 से. हाउसफुल सीरीज की इस अगली फिल्म के निर्देशन किया है फरहाद समजी ने और निर्माता हैं साजिद नडीआड़वाला.

फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, कृति सेनन और पूजा हेगड़े के साथ ही राणा दग्गुबती, चंकी पाण्डेय, रणजीत, जॉनी लीवर, परेश रावल, सौरभ शुक्ला, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी नज़र आएँगे. हाउसफुल 4, 25 अक्टूबर को रिलीज़ होगी.
दीपिका पादुकोण ने लुई विटॉन फैशन वीक में विंटेज ग्लैमर में बिखेरा जलवा!

बॉलीवुड की सनसनी दीपिका पादुकोण ने लुई वुइटन फैशन वीक में अपने आकर्षक सफेद परिधान से फैशन प्रेमियों को मंत्रमुग्ध

Tuesday, March 11, 2025
करण जौहर ने गिप्पी ग्रेवाल की 'अकाल' फिल्म के साथ पंजाबी सिनेमा में कदम रखा!

जाने-माने बॉलीवुड निर्देशक और निर्माता करण जौहर बहुप्रतीक्षित फिल्म "अकाल" के लिए गिप्पी ग्रेवाल के साथ मिलकर पंजाबी

Tuesday, March 11, 2025
काजोल ने अपनी हॉरर फिल्म 'मां' की रिलीज डेट फैन्स के साथ शेयर की!

बॉलीवुड स्टार काजोल ने अपनी आने वाली पौराणिक हॉरर फिल्म "माँ" की रिलीज की तारीख की आधिकारिक घोषणा कर दी है

Tuesday, March 11, 2025
इब्राहिम अली खान ने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'नादानियां से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया!

बॉलीवुड में एक नए चेहरे का स्वागत है, क्योंकि इब्राहिम अली खान ने नादानियां में अपनी शानदार शुरुआत की है। यह एक

Saturday, March 08, 2025
कैटरीना कैफ अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में परफेक्ट ब्राइड्समेड के रूप में वायरल!

बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ ने अपनी सबसे अच्छी दोस्त करिश्मा कोहली की शादी में परफेक्ट ब्राइड्समेड की भूमिका

Saturday, March 08, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT