'हाउसफुल 4' पोस्टर्स: देखिये रितेश, बॉबी और कृति का फर्स्ट लुक

Wednesday, September 25, 2019 16:05 IST
By Vikas Tiwari, Santa Banta News Network
'हाउसफुल 4' से अक्षय कुमार के एक्साइटिंग फर्स्ट लुक को देखने के बाद फैन्स की उत्सुकता थामे नहीं थम रही है और इस बीच फिल्म से रितेश देशमुख और बॉबी देओल के भी किरदारों का फर्स्ट लुक रिलीज़ कर दिया गया है.

रितेश देशमुख फिल्म में 'नर्तकी बांगड़ू महाराज' और 'रॉय' के किरदार में नज़र आने वाले हैं और पोस्टर में वे नर्तकी के किरदार में मनोरंजक भी लग रहे हैं, दूसरे ही पोस्टर में रितेश का 2019 का किरदार ‘रॉय’, बांगड़ू महाराज की पेंटिंग के साथ नज़र आ रहा है. रितेश ने अपना ये लुक इन्स्टाग्राम पर फैन्स के साथ शेयर किया, देखिये -



साथ ही फिल्म से बॉबी देओल का लुक भी जारी हो गया है. बॉबी, साल 1419 में जांबाज़ 'अंगरक्षक धरम्पुत्र' का किरदार निभाते दिखेंगे और 2019 के उनके किरदार का नाम है 'मैक्स' जो कि एक सलून का बार्बर है. बॉबी ने भी इन्स्टाग्राम पर पोस्टर शेयर किया -



और इसके साथ ही फिल्म से क्रिती सेनन का भी फर्स्ट लुक जारी हो गया है. कृति हाउसफुल4 में हमें राजकुमारी मधु और कृति के किरदार में नज़र आएंगी. जी कृति का नाम भी फिल्म में कृति ही है. राजकुमारी मधु के अवतार में कृति बेहद शालीन और सुंदर लग रही हैं साथ ही 'कृति' के किरदार में भी उनका लुक ग्लैमरस है. देखिये -



हाउसफुल 4 से कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े के किरदारों के भी पोस्टर्स जारी कर दिए गए हैं और दोनों ही एक्ट्रेसेस, पोस्टर्स में राजकुमारियों के लुक में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं.

कृति खरबंदा फिल्म में हमें 'राजकुमारी मीना' और 'नेहा' के किरदार निभाती नज़र आएंगी. राजकुमारी मीना के किरदार में कृति शालीन लग रही हैं और नेहा के मॉडर्न किरदार में भी उनके एक्सप्रेशंस अच्छे हैं. देखिये -



पूजा हेगड़े भी हमें फिल्म में राजकुमारी का ही किरदार निभाती नज़र आएंगी. उनके करैक्टर का नाम है ‘राजकुमारी माला’. पूजा भी पोस्टर में शाही लुक में नज़र आ रही हैं. और उनके मॉडर्न किरदार का नाम 'पूजा' ही है. देखिये फिल्म से उनका फर्स्ट लुक -



गौरतलब है की 'हाउसफुल 4' में फिल्म के सभी पात्र इसी तरह दो किरदार निभाते नज़र आएँगे. एक साल 1419 से और दूसरा 2019 से. हाउसफुल सीरीज की इस अगली फिल्म के निर्देशन किया है फरहाद समजी ने और निर्माता हैं साजिद नडीआड़वाला.

फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, कृति सेनन और पूजा हेगड़े के साथ ही राणा दग्गुबती, चंकी पाण्डेय, रणजीत, जॉनी लीवर, परेश रावल, सौरभ शुक्ला, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी नज़र आएँगे. हाउसफुल 4, 25 अक्टूबर को रिलीज़ होगी.
इब्राहिम अली खान ने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'नादानियां से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया!

बॉलीवुड में एक नए चेहरे का स्वागत है, क्योंकि इब्राहिम अली खान ने नादानियां में अपनी शानदार शुरुआत की है। यह एक

Saturday, March 08, 2025
कैटरीना कैफ अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में परफेक्ट ब्राइड्समेड के रूप में वायरल!

बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ ने अपनी सबसे अच्छी दोस्त करिश्मा कोहली की शादी में परफेक्ट ब्राइड्समेड की भूमिका

Saturday, March 08, 2025
सोनू सूद की बहुप्रतीक्षित फिल्म फ़तेह की कहानी अब जियो हॉटस्टार पर धमाका करने के लिए तैयार!

बॉक्स ऑफिस पर सफ़लता के बाद, सोनू सूद की बहुप्रतीक्षित निर्देशन वाली पहली फ़िल्म फ़तेह अब सिर्फ़ जियो हॉटस्टार पर

Saturday, March 08, 2025
अनुपमा में नया मोड़! राघव की एंट्री से बढ़ेगा रोमांच, मेकर्स ने रिलीज़ किया धमाकेदार प्रोमो!

स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा टीआरपी चार्ट्स पर लगातार राज कर रहा है। अपनी इमोशनल कहानी और दमदार परफॉर्मेंस से

Saturday, March 08, 2025
जान्हवी कपूर को रोहित सराफ से मिला जन्मदिन का खास तोहफा - एक अनौखा सरप्राइज!

बॉलीवुड की सनसनी जान्हवी कपूर ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया, और उनके सह-कलाकार रोहित सराफ ने सुनिश्चित

Friday, March 07, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT