सनी सिंह और मानवी गग्रू की कॉमेडी फिल्म उजड़ा चमन को बॉक्स ऑफिस पर हाउसफुल 4 और टर्मिनेटर डार्क फेट जैसी बड़ी - बड़ी फिल्मों से कम्पटीशन मिल रहा है और इस कारण फिल्म की कमाई पर भी बड़ा प्रभाव पड़ा है मगर फिर भी अभिषेक पाठक की फिल्म ने पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर अछि कमाई कर ली है.
उजड़ा चमन ने शुक्रवार को 2.35 करोड़ रुपये कमा कर ठीक - ठाक शुरुआत की थी, अगले दिन फिल्म की कमाई में कुछ उछाल आया और शनिवार को फिल्म की कमाई रही 3.30 करोड़ रुपये और रविवार को भी कमाई में उजाफा हुआ और शुरूआती रुझानों के अनुसार फिल्म ने 4 करोड़ रुपये की कमाई की.
कुल मिलकर उजड़ा चमन अब तक टिकेट काउंटर से लगभग 9.5 करोड़ रुपये जुटा चुकी है जो की इसके कम्पटीशन को देखते हुए अच्छा का अजा सकता है. फिल्म का बजट भी ज्यादा नहीं है तो ऐसे में अपनी लगात तो यह आराम से वसूल ही लेगी.
बता दें की उजड़ा चमन से अभिषेक पाठक ने निर्देशन में कदम रखा है. फिल्म में सनी सिंह के साथ मुख्य भूमिका में दिखी हैं मानवी गग्रू और इसके निर्माता हैं कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक. उजड़ा चमन को क्रिटिक्स से मिले जुले रिव्यु ही मिले हैं मगर फिल्म की कमाई पर उसका ख़ास फर्क नहीं पड़ा है.

Monday, November 04, 2019 13:53 IST