'लव यु टर्न' से एक साथ धमाका मचाने आ रहे हैं रुसलान मुमताज़ और अद्विक महाजन

Wednesday, November 06, 2019 13:12 IST
By Santa Banta News Network
टेलीविज़न के चॉकलेटी बॉय और हैंडसम हंक रुसलान मुमताज़ और अद्विक महाजन के फंस को मिलनेवाली हैं दुगुनी ख़ुशी, पहली कि वह काफी वक़्त के बाद बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं और दूसरी की दोनों को एक साथ देखना बहुत रोमांचित होनेवाला हैं। जी हां काफी टीवी सिरिअल्स और फिल्मो में काम कर चुके रुस्लान मुमताज़ और नागिन ३, दिव्या दृष्टि जैसे फेमस सीरियल्स में महत्वपूर्ण किरदार निभानेवाले अद्विक महाजन अब एक साथ नजर आएंगे फिल्म ' लव यु टर्न ' में।

इतना ही नहीं सीरियल कुंडली भाग्य की खलनायिका रूही चतुर्वेदी ,जिनके नापाक साजिशो से फंस उबरना ही नहीं चाहते अब इस फिल्म में भी अपनी अदाओ का जाल फैलानेवाली हैं। साथ ही साथ मॉडलिंग की गलियारों से बॉलीवुड की दुनिया में अपने कदम रख रही हैं नवोदित अदाकारा मॉडल और एक्ट्रेस पूर्वा राणा। फिल्म एक रोमांटिक लव स्टोरी हैं जहा चारो के दिल के तार, एक दूसरे से जुड़े हैं। अब किसके दिल का कनेक्शन कब अपने प्यार से छोड़ कही और जुड़ जाता हैं और प्यार ले लेता हैं यू टर्न यही देखना काफी दिलचस्प होगा।



हाल ही में बड़े ही कुशलता से फिल्म ' लव यु टर्न ' का ट्रेलर लांच किया गया जहा पर फिल्म की सारी यूनिट के साथ एक्टर रुस्लान मुमताज़ और एक्ट्रेस पूर्वा राणा भी आये। अद्विक महाजन और रूही चतुर्वेदी अपने शूटिंग के चलते नहीं आ आये लेकिन फिल्म के लिए उन्होंने ढेर सारी बधाईया भी दी।

फिल्म को 'द वन वर्ल्ड इंटरनेशनल फिल्म्स ' के बैनर तले बनाया गया हैं जिसे डायरेक्ट किया हैं हरीश राउत ने. प्रोडूसर हैं संदीप वर्मा और आनंद ठाकोर। फिल्म में पुरे 6 गाने हैं जिसे गाय अहइँ मोहित चौहान , जुबिन नौटियाल' पलक मुंचाल और अदिति पॉल ने काफी प्यारे गीत गाये हुए हैं। फिल्म का संगीत अपने आप में काफी कमाल का हैं। फिल्म 22 नवम्बर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जायेगी।
दीपिका पादुकोण ने लुई विटॉन फैशन वीक में विंटेज ग्लैमर में बिखेरा जलवा!

बॉलीवुड की सनसनी दीपिका पादुकोण ने लुई वुइटन फैशन वीक में अपने आकर्षक सफेद परिधान से फैशन प्रेमियों को मंत्रमुग्ध

Tuesday, March 11, 2025
करण जौहर ने गिप्पी ग्रेवाल की 'अकाल' फिल्म के साथ पंजाबी सिनेमा में कदम रखा!

जाने-माने बॉलीवुड निर्देशक और निर्माता करण जौहर बहुप्रतीक्षित फिल्म "अकाल" के लिए गिप्पी ग्रेवाल के साथ मिलकर पंजाबी

Tuesday, March 11, 2025
काजोल ने अपनी हॉरर फिल्म 'मां' की रिलीज डेट फैन्स के साथ शेयर की!

बॉलीवुड स्टार काजोल ने अपनी आने वाली पौराणिक हॉरर फिल्म "माँ" की रिलीज की तारीख की आधिकारिक घोषणा कर दी है

Tuesday, March 11, 2025
इब्राहिम अली खान ने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'नादानियां से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया!

बॉलीवुड में एक नए चेहरे का स्वागत है, क्योंकि इब्राहिम अली खान ने नादानियां में अपनी शानदार शुरुआत की है। यह एक

Saturday, March 08, 2025
कैटरीना कैफ अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में परफेक्ट ब्राइड्समेड के रूप में वायरल!

बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ ने अपनी सबसे अच्छी दोस्त करिश्मा कोहली की शादी में परफेक्ट ब्राइड्समेड की भूमिका

Saturday, March 08, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT