'अर्जुन रेड्डी' में काम करने वाले सुपरस्टार तेलुगु एक्टर विजय देवेराकोंडा जल्द ही एक एक्शन फिल्म में नज़र आएँगे जिसका नाम है 'फाइटर' और इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे करण जोहर. खबर थी इस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के रूप में एक बॉलीवुड अभिनेत्री नज़र आ सकती है और अब अभिनेत्री का नाम भी सामने आ गया है.
खबर है की 'स्टूडेंट ऑफ़ द इयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली आनन्या पांडे हमें विजय देवेराकोंडा के साथ 'फाइटर में मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी. बता दें की ग्रेविटी को हिंदी में भी रिलीज़ किया जाएगा और अर्जुन रेड्डी के बाद से विजय की फैन फॉलोइंग नार्थ इंडिया में भी बढ़ गयी है ऐसे में आनन्या के फैन्स के लिए भी ये काफी एक्साइटिंग होगा.
गौरतलब है की इस साल की दूसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड हिट फिल्म 'कबीर सिंह' विजय की फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का ही रीमेक है. विजय जल्द ही हमें क्रांति माधव की रोमाटिक-ड्रामा फिल्म 'वर्ल्ड फेमस लवर' में नज़र आएँगे. यह फिल्म 14 फरवरी 2020 को रिलीज़ होगी.

Saturday, December 14, 2019 12:18 IST