अपने सिग्नेचर स्टाइल में कार्तिक आर्यन ने फैन्स से की खास अपील, वायरल हो रहा ये वीडियो

Friday, March 20, 2020 13:09 IST
By Santa Banta News Network
विश्व भर में कोरॉना से लड़ने के लिए सभी खास कदम उठा रहे हैं। चूंकि अभी तक इस बीमारी से लड़ने का सबसे कारगर उपाय यही है कि खुद को सबसे अलग रखा जाए और सोशल दिस्टेंसिंग यानी कि इस घड़ी में लोगों से मिलना जुलना बंद किया जाए। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से अपील की कि लोग घर से बाहर कम से कम निकलें और लोगों से मिलना जुलना कम करें , सामाजिक स्थलों पर ना एकत्रित हों। युवा पीढ़ी के लोकप्रिय अभिनेता कार्तिक आर्यन भी अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझ रहे हैं और अपने एक नागरिक होने और पॉपुलर पर्सनालिटी होने के नाते वह लगातार अपना दायित्व निभाते रहे है . आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट से उन्होंने एक महत्वपूर्ण वीडियो जारी किया है, जिसमें वह अपने फैन्स और देश की जनता से अपील करते नजर आ रहे हैं कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग मतलब कम से कम लोगों के संपर्क में आएं और इसके साथ ही उन्होंने और भी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बात रखी है।

सबसे दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने कोरोना को लेकर अपनी बात बेहद अलग और दिलचस्प तरीके से रखी है कि लोगों को उनकी बात भी समझ आ जाएं। कार्तिक अपने पॉपुलर मोनोलॉग के अंदाज़ में कोरोना को स्टॉप करो ना की अपील कर रहे हैं। उन्होंने अंदाज बहुत निराला चुना है। इतना निराला कि आपको सुन कर मजा आजाएगा . उन्होंने अपनी बात इस तरह रखी है कि जब वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी जा रही है तो लोग क्यों बेवजह ऑफिस जाने की रट लगा रहे हैं, जबकि आमतौर पर सबके पास यह कम्पलेन होती है कि इन्हें छुट्टी नहीं मिलती। कार्तिक ने साफ कहा है कि गरमियों की छुट्टियां नहीं हैं, जो लोग वॉक पर जा रहे है या बर्थ डे मना रहे हैं। कार्तिक ने एक सुर में यह भी कहा है कि वर्तमान दौर लांग ड्राइव पर जाने का नहीं है। घर पर बैठने का है। घर पर रह कर ही घर से काम और घर के काम करने का है। कार्तिक ने अपने दो मिनट 24 सेकेंड के इस वीडियो में बेहद जरूरी बातें की है जो कोरोना वायरस से लड़ने में कारगर है । देखिये विडियो -



कार्तिक इस वीडियो के माध्यम से अपने आसपास के लोगों को और अपने फैन्स को कोरोना वायरस के प्रति सजग कर रहे हैं। उनका यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। कम समय में कई लोगों ने इसे देखा है और अब वह अपने दोस्तों के बीच इसे वायरल करने में जुट गए हैं।
दीपिका पादुकोण ने लुई विटॉन फैशन वीक में विंटेज ग्लैमर में बिखेरा जलवा!

बॉलीवुड की सनसनी दीपिका पादुकोण ने लुई वुइटन फैशन वीक में अपने आकर्षक सफेद परिधान से फैशन प्रेमियों को मंत्रमुग्ध

Tuesday, March 11, 2025
करण जौहर ने गिप्पी ग्रेवाल की 'अकाल' फिल्म के साथ पंजाबी सिनेमा में कदम रखा!

जाने-माने बॉलीवुड निर्देशक और निर्माता करण जौहर बहुप्रतीक्षित फिल्म "अकाल" के लिए गिप्पी ग्रेवाल के साथ मिलकर पंजाबी

Tuesday, March 11, 2025
काजोल ने अपनी हॉरर फिल्म 'मां' की रिलीज डेट फैन्स के साथ शेयर की!

बॉलीवुड स्टार काजोल ने अपनी आने वाली पौराणिक हॉरर फिल्म "माँ" की रिलीज की तारीख की आधिकारिक घोषणा कर दी है

Tuesday, March 11, 2025
इब्राहिम अली खान ने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'नादानियां से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया!

बॉलीवुड में एक नए चेहरे का स्वागत है, क्योंकि इब्राहिम अली खान ने नादानियां में अपनी शानदार शुरुआत की है। यह एक

Saturday, March 08, 2025
कैटरीना कैफ अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में परफेक्ट ब्राइड्समेड के रूप में वायरल!

बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ ने अपनी सबसे अच्छी दोस्त करिश्मा कोहली की शादी में परफेक्ट ब्राइड्समेड की भूमिका

Saturday, March 08, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT