क्या मिया खालिफा ने सच में कर ली है शादी? साझा किया ये विडियो

Tuesday, April 21, 2020 14:51 IST
By Santa Banta News Network
दुनियाभर की सबसे ज्यादा चर्चित और मशहूर एडल्ट स्टार्स में से एक मिला खलीफा के चाहनेवाले ये बात सोच - सोच कर पिछले काफी समय के चिंता में डूबे हुए की क्या मिया ने सच में करोड़ों दिल तोड़ते हुए आखिर अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर ली है. इस साल मार्च में मिया ने ये ऐलान किया था की वे और उनके बॉयफ्रेंड रॉबर्ट सैंडबर्ग ने इस साल जून के महीने में शादी करने का फैसला किया है लेकिन कोरोना वायरस के महामारी को देखते हुए दोनों ने बाद में ये ऐलान किया था की उन्होंने अपनी शादी पोस्टपोन कर दी है. लेकिन अब कहानी में एक त्व्सित आता दिख रहा है.

जी, हाल ही में मिया ने इन्स्टाग्राम पर एक विडियो साझा किया है जिसमे वे अपने बॉयफ्रेंड रॉबर्ट सैंडबर्ग के साथ दिखाई दे रही हैं और रॉबर्ट सोये हुए हैं. विडियो देख कर यही लगता है की ये एक आम विडियो है लेकिन जो ख़ास है वो है इसकी कैप्शन जिसमे मिया ने लिखा है की "मेरे पति जो कि एक अहम कर्मचारी हैं, वह छुट्टी के दिन मेरे साथ ऐसे हैंगआउट कर रहे हैं". मिया के रॉबर्ट को अपना पति लिखने के बाद से सबकी जुबां पर यही सवाल है की क्या मिया ने सच में बिना किसी को बताये शादी कर ली है. देखिये विडियो -

View this post on Instagram

At least one of us isn't useless @robertsandberg 🥰

A post shared by Mia K. (@miakhalifa) on



बता दें इस साल मार्च में मिया ने ये ऐलान किया था की उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें शादी के लिए प्रोपोज़ किया था जिसके लिए मिया ने भी हाँ कह दी थी. गौरतलब है की ये मिया की दूसरी शादी होगी, इससे पहले उन्होंने 2011 में अपनी हाई स्कूल बॉयफ्रेंड से शादी की थी जिससे उन्होंने 2016 में तलाक ले लिया था. कहा ये भी जाता है की मिया के एडल्ट फिल्मों में काम करने की वजह से उनके पहले पति ने उनसे तलाक लिया था.
दीपिका पादुकोण ने लुई विटॉन फैशन वीक में विंटेज ग्लैमर में बिखेरा जलवा!

बॉलीवुड की सनसनी दीपिका पादुकोण ने लुई वुइटन फैशन वीक में अपने आकर्षक सफेद परिधान से फैशन प्रेमियों को मंत्रमुग्ध

Tuesday, March 11, 2025
करण जौहर ने गिप्पी ग्रेवाल की 'अकाल' फिल्म के साथ पंजाबी सिनेमा में कदम रखा!

जाने-माने बॉलीवुड निर्देशक और निर्माता करण जौहर बहुप्रतीक्षित फिल्म "अकाल" के लिए गिप्पी ग्रेवाल के साथ मिलकर पंजाबी

Tuesday, March 11, 2025
काजोल ने अपनी हॉरर फिल्म 'मां' की रिलीज डेट फैन्स के साथ शेयर की!

बॉलीवुड स्टार काजोल ने अपनी आने वाली पौराणिक हॉरर फिल्म "माँ" की रिलीज की तारीख की आधिकारिक घोषणा कर दी है

Tuesday, March 11, 2025
इब्राहिम अली खान ने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'नादानियां से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया!

बॉलीवुड में एक नए चेहरे का स्वागत है, क्योंकि इब्राहिम अली खान ने नादानियां में अपनी शानदार शुरुआत की है। यह एक

Saturday, March 08, 2025
कैटरीना कैफ अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में परफेक्ट ब्राइड्समेड के रूप में वायरल!

बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ ने अपनी सबसे अच्छी दोस्त करिश्मा कोहली की शादी में परफेक्ट ब्राइड्समेड की भूमिका

Saturday, March 08, 2025