बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में निधन, अमिताभ ने कहा 'मैं टूट गया'

Thursday, April 30, 2020 12:56 IST
By Santa Banta News Network
सिर्फ एक दिन पहले ही बॉलीवुड ने इरफान खान जैसे दिग्गज कलाकार को खो दिया था और इस गम से उबरने से पहले ही एक और दिल दुखाने वाली खबर आ गयी है। आज सुबह ही वेटेरन बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का मुम्बई के एक अस्पताल में 67 साल की उम्र में निधन हो गया। ऋषि के बड़े भाई रणधीर कपूर ने कल रात पीटीआई को इस बात की जानकारी दी थी कि ऋषि जो कैंसर है इस कारण उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही है इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

इरफान खान के बाद अब ऋषि कपूर के जाने से बॉलीवुड में फिर एक बार शोक और दुख की लहर छा गयी है और ये सब देखते हुए यही कहा जा सकता है कि ये साल दिन प्रतिदिन और बदतर होता जा रहा है। ऋषि के पुराने दोस्त और को स्टार अमिताभ उनके जाने पर बेहद दुखी हैं और उन्होंने ट्वीट कर अपना दर्द प्रकट किया और लिखा: "वो चला गया.. ऋषि कपूर... मैं टूट गया हूँ"।



ऋषि कपूर पिछले साल ही न्यूयॉर्क में करीब 1 साल तक अपने कैंसर का इलाज करवाने के बाद ही मुम्बई लौटे थे और वतन वापस आने की उन्हें काफी खुशी भी थे। ऋषि को बीते महीनों में भी 2 बार अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, एक बार मुम्बई में और एक बार जब वे दिल्ली में शूट कर रहे थे तब उन्हें प्रदूषण के कारण सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। उनका जाना इरफान खान के बाद बॉलीवुड और फैन्स के किये एक और दुखद घड़ी लेकर आया है।

फ़िल्म इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित कपूर खानदान में जन्मे ऋषि कपूर राज कपूर के बेटे और पृथ्वीराज कपूर के पोते थे। उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत सुपरहिट फ़िल्म 'बॉबी' से की थी। जिसके बाद उन्होंने अमर अकबर अन्थोनी, सागर, नागिन, चांदनी, कभी - कभी, कर्ज़, दामिनी, हीना हम - तुम, लव आज कल, अग्निपथ, कपूर एंड संस, 102 नॉट आउट, मुल्क और भी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।
दीपिका पादुकोण ने लुई विटॉन फैशन वीक में विंटेज ग्लैमर में बिखेरा जलवा!

बॉलीवुड की सनसनी दीपिका पादुकोण ने लुई वुइटन फैशन वीक में अपने आकर्षक सफेद परिधान से फैशन प्रेमियों को मंत्रमुग्ध

Tuesday, March 11, 2025
करण जौहर ने गिप्पी ग्रेवाल की 'अकाल' फिल्म के साथ पंजाबी सिनेमा में कदम रखा!

जाने-माने बॉलीवुड निर्देशक और निर्माता करण जौहर बहुप्रतीक्षित फिल्म "अकाल" के लिए गिप्पी ग्रेवाल के साथ मिलकर पंजाबी

Tuesday, March 11, 2025
काजोल ने अपनी हॉरर फिल्म 'मां' की रिलीज डेट फैन्स के साथ शेयर की!

बॉलीवुड स्टार काजोल ने अपनी आने वाली पौराणिक हॉरर फिल्म "माँ" की रिलीज की तारीख की आधिकारिक घोषणा कर दी है

Tuesday, March 11, 2025
इब्राहिम अली खान ने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'नादानियां से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया!

बॉलीवुड में एक नए चेहरे का स्वागत है, क्योंकि इब्राहिम अली खान ने नादानियां में अपनी शानदार शुरुआत की है। यह एक

Saturday, March 08, 2025
कैटरीना कैफ अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में परफेक्ट ब्राइड्समेड के रूप में वायरल!

बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ ने अपनी सबसे अच्छी दोस्त करिश्मा कोहली की शादी में परफेक्ट ब्राइड्समेड की भूमिका

Saturday, March 08, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT