ऋषि कपूर का जाना एक युग का अंत, बॉलीवुड ने कहा अलविदा

Thursday, April 30, 2020 16:39 IST
By Santa Banta News Network
कल ही हमने इरफान खान के कैंसर के कारण चले जाने की दुखद खबर सुनी और आज दुःख और दर्द से भरा एक और दिन है क्योंकि हमने आज बॉलीवुड का एक और रत्न खो दिया है. बॉलीवुड के सबसे प्रिय और बेहतरीन अभिनेताओं में से एक ऋषि कपूर अब हमारे बीच नहीं रहे और उनके साथ ही एक युग का भी अंत हो गया है. एक ऐसा युग जो हमारे दिलों में उनकी फिल्मों और उनके काम के ज़रिये हमेशा रहेगा और आने वाले लंबे समय तक याद किया जाएगा।

इस कठिन समय में ऐसे बेहतरीन अभिनेताओं को खोने के कारण बॉलीवुड को एक के बाद एक बड़े - बड़े झटके लग रहे हैं। कल इरफान खान ने हमें अलविदा कहा और आज बॉलीवुड के चिंटू जी ऋषि कपूर साहब भी चल बसे ऐसे में कई प्रमुख हस्तियों के साथ बॉलीवुड सितारों ने इस दुखद दिन पे ऋषि जी के निधन पर शोक व्यक्त किया. सलमान खान, अक्षय कुमार, आमिर खान, लता मंगेशकर, पीएम नरेंद्र मोदी, शाहिद कपूर, काजोल, रजनीकांत, प्रियंका चोपड़ा और कई अन्य हस्तियों ने ऋषि कपूर जी के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए ट्विटर का सहारा लिया।

सलमान खान ने ऋषि जी को याद करते हुए लिखा "आपकी आत्मा को शान्ति मिले चिंटू सर, कहा सूना माफ़ परिवार और दोस्तों को शक्ति और साहस"



अक्षय कुमार ने ऋषि जी के जाने को एक बुरा सपना बताते हुए उनके जाने पर दुःख जताया और उनके परिवार को सांत्वना दी



आमिर खान ने ऋषि जी के जाने पर लिखा "हमारी जिंदगियों में खुशियाँ लाने के लिए धन्यवाद, आपको बहुत याद किया जाएगा"



लता मंगेशकर जी ने ऋषि कपूर साहब के जाने पर उनके साथ उनके बचपन की तस्वीर साझा करते हुए लिखा "कुछ समय पहले ही ऋषि जी ने मुझे उनकी और मेरी ये तस्वीर भेजी थी, वो सब दिन सब बातें अब याद आ रही हैं, मैं षड्भीं हो गयी हूँ"

pic.twitter.com/IpwCKMqUBq

— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) April 30, 2020 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी ऋषि कपूर साहब के जाने पर उन्हें टैलेंट का पॉवरहाउस बताते हुए उनके जाने पर दुःख जताया और और उनके परिवार को सांत्वना दी



ऋषि जी के साथ फिल्म 'फना' में काम कर चुकी अभिनेत्री काजोल ने उन्हें सबसे बेहतरीन अभिनेता और इंसानों में से बताते हुए लिखा "आपको हमेशा याद किया जाएगा".



प्रियंका चोपड़ा ने ऋषि जी के जाने पर लिखा "मेरा दिल भर आया है, ये एक युग का अंत है आपको चाहे थोडा ही सही लेकिन जानने का अवसर मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी"



बॉलीवुड का चॉकलेट बॉय कहे जाने वाले ऋषि कपूर का फ़िल्मी करियर 50 साल से भी ज्यादा का रहा. वो फ़िल्मी परदे पर पहली बार 1955 की फिल्म 'श्री 420 में नज़र आये थे और उन्होंने बतौर लीड एक्टर 1973 की फिल्म 'बॉबी' से कदम रखा था जिसके बाद वे रातों राट सुपरस्टार बन गए थे. ऋषि जी अपने करियर के दौरान 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और उन्हें भारतीय फिल्म जगत और हिंदी सिनेमा में उनके कभी न मिटने वाले योगदान के कारण हमेशा याद किया जाएगा.
दीपिका पादुकोण ने लुई विटॉन फैशन वीक में विंटेज ग्लैमर में बिखेरा जलवा!

बॉलीवुड की सनसनी दीपिका पादुकोण ने लुई वुइटन फैशन वीक में अपने आकर्षक सफेद परिधान से फैशन प्रेमियों को मंत्रमुग्ध

Tuesday, March 11, 2025
करण जौहर ने गिप्पी ग्रेवाल की 'अकाल' फिल्म के साथ पंजाबी सिनेमा में कदम रखा!

जाने-माने बॉलीवुड निर्देशक और निर्माता करण जौहर बहुप्रतीक्षित फिल्म "अकाल" के लिए गिप्पी ग्रेवाल के साथ मिलकर पंजाबी

Tuesday, March 11, 2025
काजोल ने अपनी हॉरर फिल्म 'मां' की रिलीज डेट फैन्स के साथ शेयर की!

बॉलीवुड स्टार काजोल ने अपनी आने वाली पौराणिक हॉरर फिल्म "माँ" की रिलीज की तारीख की आधिकारिक घोषणा कर दी है

Tuesday, March 11, 2025
इब्राहिम अली खान ने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'नादानियां से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया!

बॉलीवुड में एक नए चेहरे का स्वागत है, क्योंकि इब्राहिम अली खान ने नादानियां में अपनी शानदार शुरुआत की है। यह एक

Saturday, March 08, 2025
कैटरीना कैफ अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में परफेक्ट ब्राइड्समेड के रूप में वायरल!

बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ ने अपनी सबसे अच्छी दोस्त करिश्मा कोहली की शादी में परफेक्ट ब्राइड्समेड की भूमिका

Saturday, March 08, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT