'केजीऍफ़ 2' के राइट्स के लिए इतने करोड़ देने को तैयार अमेज़न प्राइम?

Friday, May 08, 2020 15:31 IST
By Santa Banta News Network
दुनिया भर में कोरोना वायरस महामैर और लोच्क्दोवं के कारण पिछले 2 महीनों से डिजिटल कंटेंट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स की चांदी हो गयी है. घरों में बैठे - बैठे हर कोई वक़्त काटने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर ही शोज और मूवीज देख - देख कर टाइम पास कर रहा है. ऐसे में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट की डिमांड भी काफी बढ़ गयी है. हर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स आगामी शोज और फिल्मों को सबसे पहले अपने कस्टमर्स के लिए खरीदना चाहता है और इसी का फायदा यश की सुपरहिट फिल्म केजीऍफ़ के सीक्वल केजीऍफ़ 2 को भी मिलता दिख रहा है.

2018 में रिलीज़ हुई प्रशांत नील की पीरियड-एक्शन फिल्म केजीऍफ़ देशभर में फैन्स को बहुत पसंद आई थी और अब हर फैन्स दिल थाम कर इसके सीक्वल के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहा है जो कोरोना वायरस के कारण कुछ आगे बढ़ गया है. ये फिल्म रिलीज़ तो सिनेमाघरों में ही होगी लेकिन अभी से इसके डिजिटल राइट्स के लिए जंग शुरू हो गयी है और खबर है की अमेज़न प्राइम द्वारा फिल्म के सभी भाषाओँ के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स के लिए 55 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया है.

जी हाँ, केजीऍफ़ 2018 की सबसे बड़ी कन्नड़ हिट्स में से एक थी जिसने यश को सुपरस्टार बना दिया और इसके सीक्वल में अब संजय दत्त को विलन 'अधीरा' ले रूप में देखने के लिए फैन्स और भी ज्यादा उत्सुक हैं. ऐसे में फिल्म की डिमांड को देखते हुए हर डिजिटल प्लेटफॉर्म इसे अपने लिए खरीदना चाहता है. देखना यह है की इस मुकाबले में आखिर जीत किसकी होती है.

बता दें की केजीएफ 2 का निर्देशन प्रशांत नील द्वारा किया गया है और इस फिल्म में यश, संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी, बालकृष्ण, अनंत नाग, मालविका अविनाश, सरन शक्ति, अच्युत कुमार, वशिष्ठ सिंह,अर्चना जोइस, रामचंद्र राजू, अविनाश, सुरेश, टी.एस. नाग्भारण और राव रमेश नज़र आएँगे. फिल्म के निर्माता हैं विजय किरुगंडूर और ये इस साल 23 अक्टूबर को रिलीज़ होगी.
दीपिका पादुकोण ने लुई विटॉन फैशन वीक में विंटेज ग्लैमर में बिखेरा जलवा!

बॉलीवुड की सनसनी दीपिका पादुकोण ने लुई वुइटन फैशन वीक में अपने आकर्षक सफेद परिधान से फैशन प्रेमियों को मंत्रमुग्ध

Tuesday, March 11, 2025
करण जौहर ने गिप्पी ग्रेवाल की 'अकाल' फिल्म के साथ पंजाबी सिनेमा में कदम रखा!

जाने-माने बॉलीवुड निर्देशक और निर्माता करण जौहर बहुप्रतीक्षित फिल्म "अकाल" के लिए गिप्पी ग्रेवाल के साथ मिलकर पंजाबी

Tuesday, March 11, 2025
काजोल ने अपनी हॉरर फिल्म 'मां' की रिलीज डेट फैन्स के साथ शेयर की!

बॉलीवुड स्टार काजोल ने अपनी आने वाली पौराणिक हॉरर फिल्म "माँ" की रिलीज की तारीख की आधिकारिक घोषणा कर दी है

Tuesday, March 11, 2025
इब्राहिम अली खान ने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'नादानियां से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया!

बॉलीवुड में एक नए चेहरे का स्वागत है, क्योंकि इब्राहिम अली खान ने नादानियां में अपनी शानदार शुरुआत की है। यह एक

Saturday, March 08, 2025
कैटरीना कैफ अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में परफेक्ट ब्राइड्समेड के रूप में वायरल!

बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ ने अपनी सबसे अच्छी दोस्त करिश्मा कोहली की शादी में परफेक्ट ब्राइड्समेड की भूमिका

Saturday, March 08, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT