बॉलीवुड में शाहरुख खान के 28 साल, डेब्यू के साथ ही जीता था पहला अवार्ड

Thursday, June 25, 2020 17:37 IST
By Santa Banta News Network
बॉलीवुड के किंग खान माने जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान के डेब्यू को आज 25 जून को 28 साल पूरे हो गए हैं । उन्होंने साल 1992 में आई फिल्म 'दीवाना' से अपना फ़िल्मी सफर शुरू किया था। इस फिल्म ने बॉलीवुड को एक ऐसा सुपरस्टार दिया था , जिसने पूरी दुनिया के सिनेमा प्रेमियों के दिलों में अपनी जगह बनाई है।

फिल्म 'दीवाना ' में मुख्य अभिनेता ऋषि कपूर थे, उनके साथ दिव्या भारती मुख्य अभिनेत्री और शाहरुख खान सहायक अभिनेता के रूप में नजर आए थे, इस फिल्म से शाहरुख ने बेस्ट डेब्यू का अवार्ड भी अपने नाम किया था। इस फिल्म के रिलीज होते ही शाहरुख खान को दर्शकों की सराहना मिलनी शुरू हो गयी थी , अभिनेता ने आज तक अपनी यह फिल्म नहीं देखी है। उन्होंने बहुत पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अपनी पहली और आखिरी फिल्म को कभी नहीं देखना चाहते हैं।

साल 1992 में शाहरुख खान की बैक टू बैक 4 फिल्मे सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हुई थी , जिसमे दीवाना , चमत्कार, राजू बन गया जैंटलमैन और दिल आसना है , जैसी फिल्मे शामिल हैं। हालांकि उनके करियर के लिए सबसे बहतरीन साल 1993 रहा था , जब उनकी फिल्म 'डर ' और 'बाजीगर ' बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी , इन दोनों फिल्मों में शाहरुख नेगेटिव किरदारों में नजर आए थे और लोगों ने उनको खूब पसंद किया था।

बॉलीवुड की सबसे हिट जोड़ियों में से शाहरुख और काजोल की जोड़ी , पहली बार 1995 में आई फिल्म 'करण- अर्जुन ' में साथ नजर आई थी । उसके बाद दोनों फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कुछ- कुछ होता है', 'डुप्लीकेट', 'कभी खुशी- कभी गम' और 'दिलवाले' जैसी फिल्मों में साथ नजर आए थे और अपने किरदारों से लोगों की खूब वाहा वही बटोरी थी।

अभिनेता के बॉलीवुड में 28 साल पूरे पर उनके फैंस लगातार उन्हें ट्वीट कर रहे हैं , उनके फैंस का कहना है कि शाहरुख बॉलीवुड के किंग थे, हैं और हमेशा ही रहेंगे। वहीं कुछ फैंस उनकी बेहतरीन फिल्मों के लिए शाहरुख को धन्यवाद भी बोल रहे हैं। देखिये ट्वीट -









इस खास मौके पर मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शाहरुख खान की तस्वीरें शेयर कीं और उन्हें बधाई दी। देखिये ट्वीट -



शाहरुख खान को आखरी बार सिल्वर स्क्रीन पर आनंद रॉय निर्देशित फिल्म 'जीरो , में दर्शकों को एंटरटेन करते देखा गया था , ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। आने वाले समय में वह आशुतोष गोवारिकर निर्देश फिल्म' ओप्रशन खुखरी ' में अपने चाहने वालों का मनोरंजन करते नजर आ सकते हैं , परन्तु इस फिल्म के बारे में अभी कोई घोषणा नहीं हुई है। शाहरुख के फैंस को उनकी आने वाली फिल्म का इंतज़ार रहेगा।
इब्राहिम अली खान ने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'नादानियां से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया!

बॉलीवुड में एक नए चेहरे का स्वागत है, क्योंकि इब्राहिम अली खान ने नादानियां में अपनी शानदार शुरुआत की है। यह एक

Saturday, March 08, 2025
कैटरीना कैफ अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में परफेक्ट ब्राइड्समेड के रूप में वायरल!

बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ ने अपनी सबसे अच्छी दोस्त करिश्मा कोहली की शादी में परफेक्ट ब्राइड्समेड की भूमिका

Saturday, March 08, 2025
सोनू सूद की बहुप्रतीक्षित फिल्म फ़तेह की कहानी अब जियो हॉटस्टार पर धमाका करने के लिए तैयार!

बॉक्स ऑफिस पर सफ़लता के बाद, सोनू सूद की बहुप्रतीक्षित निर्देशन वाली पहली फ़िल्म फ़तेह अब सिर्फ़ जियो हॉटस्टार पर

Saturday, March 08, 2025
अनुपमा में नया मोड़! राघव की एंट्री से बढ़ेगा रोमांच, मेकर्स ने रिलीज़ किया धमाकेदार प्रोमो!

स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा टीआरपी चार्ट्स पर लगातार राज कर रहा है। अपनी इमोशनल कहानी और दमदार परफॉर्मेंस से

Saturday, March 08, 2025
जान्हवी कपूर को रोहित सराफ से मिला जन्मदिन का खास तोहफा - एक अनौखा सरप्राइज!

बॉलीवुड की सनसनी जान्हवी कपूर ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया, और उनके सह-कलाकार रोहित सराफ ने सुनिश्चित

Friday, March 07, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT