हॉलीवुड फिल्म निर्माता मैट रीव्स अपनी आगामी फिल्म 'द बैटमैन' को लेकर काफी सुर्ख़ियों में चल रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग कोविड-19 के प्रकोप के कारण अन्श्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है, टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इसके निर्देशक और स्टार कास्ट फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं|
हाल ही में एक हॉलीवुड पोर्टल के साथ एक इन्टरव्यू में, 'जस्टिस लीग' के निर्देशक ज़ैक स्नाइडर ने मैट रीव्स के फ़िल्मी प्रोजेक्ट पर अपनी उत्सुकता साझा की और कहा कि रीव्स एक महान फिल्म निर्माता हैं और इस परियोजना का शानदार होना निश्चित है। हॉलीवुड सिनेमा प्रेमी और ज़ैक स्नाइडर के फैन्स उनके इस बयान के बाद काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं|
'द बैटमैन' फिल्म में जो करावित्ज़, कॉलिन फैरेल, पॉल डानो, एंडी सेर्किस जैसे कलाकार अहम भूमिका में दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आने वाले हैं| यह फिल्म बड़े पर्दे पर 25 जून 2021 को रिलीज़ होने वाली थी, परन्तु अब इसके निर्माता ने अक्टूबर 2021 तक इसको स्थगित कर दिया है।

Wednesday, July 22, 2020 17:38 IST