कुनाल केमू और रसिका दुग्गल की जोड़ी हमें जल्द ही उनकी आगामी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म लूटकेस में एंटरटेन करने के लिए आने वाली है| रिलीज़ से पहले फिल्म का ज़बरदस्त प्रमोशन चल रहा है और ट्रेलर व् पोस्टर्स के बाद अब फिल्म का गाना लाल रंग की पेटी भी निर्माताओं ने जारी कर दिया है |
गाने में कुनाल के किरदार नंदन की ज़िन्दगी किस तरह नोटों से भरा सूटकेस मिलने के बाद पूरी तरह बदल जाती है और कैसे वह अपने परिवार के साथ अपने छोटे - छोटे सपनों को जीने लगता है यह देखने को मिलता है| गाने को गाया है विवेक हरिहरन ने, लिखा है कपिल सावंत ने और संगीत दिया है अमर मंगरुलकर ने| गाना और इसका विडियो दोनों ही काफी बढ़िया है और एक आम आदमी के सपनों की उड़ान को दर्शाते हैं| देखिये -
राजेश कृष्णन के निर्देशन में बनी 'लूटकेस' में कुनाल केमू, रसिका दुग्गल, गजराज राव, विजय राज़, रणवीर शोरे, आर्यन प्रजापति, शशि रंजन और सुमित निझावन भी नज़र आएँगे| फिल्म के निर्माता हैं फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ और ये 31 जुलाई को डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी|

Friday, July 24, 2020 13:41 IST