बॉलीवुड के स्वर्गीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन से 5 दिन पहले उनकी एक्स - मैनेजर दिशा सालियान ने अपनी बिल्डिंग की 14वीं मंज़िल से छलांग लगाकर ख़ुदकुशी कर ली थी| मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जाँच के बाद इसे स्युसाइड का नाम दे दिया, पुलिस ने यह भी बताया की मौत से पहले दिशा अपने दोस्तों के साथ पार्टी एन्जॉय कर रहीं थी|
पुलिस के इन दोनों बयानों ने कई सवाल खड़े किये हैं जैसे, 'क्या कोई मरने से पहले दोस्तों के साथ पार्टी कर सकता है?' या 'पार्टी करते समय कोई दुखी रह सकता है?' ऐसे कई सवालों के ऊपर से पर्दा उठाने के लिए, दिशा की आखिरी पार्टी की एक वीडियो को जनता के सामने पेश किया है, इसे देख कर साफ पता चलता है की वह ज़रा सी भी उदास नहीं थी| डालिए वीडियो पर नज़र -
बता देते हैं कि बिहार पुलिस के अनुसार, स्वर्गीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और उनकी एक्स-मैनेजर दिशा सालियान की मौत में कोई संबंध ज़रूर है| हालाँकि, महज कुछ हफ़्तों में कई खुलासे हुए और अभी भी कई कड़ियों पर से पर्दा उठना बाकि है और हमे उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही इस केस के मुजरिम को पकड़ लेगी|

Monday, August 10, 2020 18:03 IST