बॉलीवुड में फिल्म 'तीन पत्ती' से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने अपने अभिनय और अदाकारी से लाखों ही नहीं करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाया है | चाहे बात 'आशिकी 2' की हो, 'एक विलन' की या फिर 'छिछोरे' की हर बार श्रद्धा ने अलग अंदाज़ से फैन्स का दिल जीता है | अब सिल्वरस्क्रीन के बाद श्रद्धा जल्द ही डिजिटल स्पेस में भी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं |
जी हाँ, हाल ही में बॉलीवुड के गलियारों से खबर उड़ती - उडती आई है की श्रद्धा कपूर भी अपने डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार हैं | रिपोर्ट्स के मुताबिक़ श्रद्धा हमें एक फीमेल सेंट्रिक ड्रामा वेब सीरीज़ में नज़र आएंगी जिसमें उनका किरदार भी काफी दमदार होने वाला है | सुनने में ये भी आया है की इस वेब सीरीज़ को अछे ख़ासे स्केल पर बनाया जाएगा और इसका बजट भी काफी बड़ा होगा जिसे लेकर उनके फैन्स में काफी उत्सुकता है |
बात करें फिल्मों की तो श्रद्धा हमें आखिरी बार बड़े परदे पर अहमद खान की एक्शन फिल्म बागी 3 में टाइगर श्रॉफ के साथ नज़र आई थी | फिल्म ने अछे रिव्यु न मिलने के बाद भी बॉक्स-ऑफिस पर 90 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की थी हालांकि 100 करोड़ का आंकड़ा कोरोना के कारण पार नहीं हो पाया था | फिलहाल श्रद्धा ने अपनी आगामी फिल्मों के बारे में कोई ऐलान नहीं किया है |

Friday, August 28, 2020 16:08 IST