करण जौहर ने विवादित पार्टी को लेकर रखी अपनी प्रतिक्रिया, बोले...

Saturday, September 26, 2020 14:05 IST
By Santa Banta News Network
आगर आपको याद हो नेपोटिज्म को लेकर करण जौहर पर पहले भी आरोप लगते रहे हैं| इस पर वह खुलकर बोले भी हैं, वह तमाम इंटरव्यू में कहते भी दिखे हैं कि वह फिल्मों में किसे लॉन्च करेंगे, किसे नहीं, यह उनकी निजी पसंद है| इस पर दूसरों को आपत्ति नहीं होनी चाहिए, हालांकि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से लोगों का उन पर गुस्सा बढ़ गया है|

सोशल मीडिया पर वह आए दिन ट्रोल होते रहते हैं, कंगना ने उन पर बॉलीवुड में खेमेबाजी करने का आरोप लगाया है और उन्हें बॉलीवुड माफिया तक बताया है| हाल ही में करण ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट साझा करते हुए सुशांत केस में आए ड्रग एंगल से अपना पला छाड़ लिया है|

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुशांत सिंह मामले की जांच में एनसीबी ने कई बॉलीवुड हस्तियों को तलब किया है| इसमें वह लोग भी शामिल हैं, जो किसी-न-किसी रूप से धर्मा प्रोडक्शन से जुड़े रहे हैं| करण जौहर धर्मा प्रोडक्शन के मालिक हैं, उनके प्रोडक्शन से जुड़े क्षितिज प्रसाद से एनसीबी पूछताछ कर चुकी है| खबर है कि एनसीबी ने क्षितिज से करण जौहर की पार्टी के बारे में सवाल-जवाब किए थे| इससे जांच की सुई करण की ओर मुड़ती दिख रही है, माना जा रहा है कि क्षितिज कई ड्रग पेडलर्स के संपर्क में थे|

मीडिया खबरों के मुताबिक करण जौहर पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने 2019 में अपने घर पर एक ड्रग पार्टी आयोजित की थी| इस पार्टी से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वर्तमान समय में काफी वायरल हो रहा है, जिसमें करण के अलावा बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां नजर आ रही हैं| इस पार्टी को लेकर करण जौहर ने देर रात एक बयान जारी किया है, इसमें वह कहते हैं कि, "कुछ न्यूज चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म गलत और भ्रामक खबर दिखा रहे हैं कि 28 जुलाई, 2019 को मेरे घर पर आयोजित हुई एक पार्टी में ड्रग्स का सेवन हुआ था| मैंने पहले ही 2019 में यह स्पष्ट कर दिया था कि मुझ पर लगे यह आरोप झूठे थे, आज मेरे खिलाफ दुर्भावनापूर्ण मुहिम चल रही है| मैं फिर से दोहराता हूँ कि मुझ पर लगे आरोप पूरी तरह से निराधार और झूठे हैं, पार्टी में किसी भी तरह के ड्रग्स का सेवन नहीं किया गया थ| मैं बताना चाहता हूं कि मैं ड्रग्स नहीं लेता हूं और न ही ऐसे किसी नशीले पदार्थ के सेवन को बढ़ावा देता हूँ'| देखिये -



अंत में करण ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मीडिया विकृत और झूठे आरोप मेरे उपर मढ़ रही है| मुझे उम्मीद है कि मीडिया के लोग संयम बरतेंगे, वरना मेरे पास इन गलत आरोपों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा| बता दें कि एनसीबी ने बीते शुक्रवार को क्षितिज प्रसाद से पूछताछ की है, जिसमें उन्होंने धर्मा प्रॉडक्शंस के साथ काम कर चुके असिस्टेंट डायरेक्टर अनुभव चोपड़ा का नाम लिया था| खबरों की मानें तो एनसीबी ने क्षितिज प्रसाद को हिरासत में ले लिया है|
दीपिका पादुकोण ने लुई विटॉन फैशन वीक में विंटेज ग्लैमर में बिखेरा जलवा!

बॉलीवुड की सनसनी दीपिका पादुकोण ने लुई वुइटन फैशन वीक में अपने आकर्षक सफेद परिधान से फैशन प्रेमियों को मंत्रमुग्ध

Tuesday, March 11, 2025
करण जौहर ने गिप्पी ग्रेवाल की 'अकाल' फिल्म के साथ पंजाबी सिनेमा में कदम रखा!

जाने-माने बॉलीवुड निर्देशक और निर्माता करण जौहर बहुप्रतीक्षित फिल्म "अकाल" के लिए गिप्पी ग्रेवाल के साथ मिलकर पंजाबी

Tuesday, March 11, 2025
काजोल ने अपनी हॉरर फिल्म 'मां' की रिलीज डेट फैन्स के साथ शेयर की!

बॉलीवुड स्टार काजोल ने अपनी आने वाली पौराणिक हॉरर फिल्म "माँ" की रिलीज की तारीख की आधिकारिक घोषणा कर दी है

Tuesday, March 11, 2025
इब्राहिम अली खान ने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'नादानियां से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया!

बॉलीवुड में एक नए चेहरे का स्वागत है, क्योंकि इब्राहिम अली खान ने नादानियां में अपनी शानदार शुरुआत की है। यह एक

Saturday, March 08, 2025
कैटरीना कैफ अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में परफेक्ट ब्राइड्समेड के रूप में वायरल!

बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ ने अपनी सबसे अच्छी दोस्त करिश्मा कोहली की शादी में परफेक्ट ब्राइड्समेड की भूमिका

Saturday, March 08, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT