कोरोना महामारी के कारण सात महीने घर रहने के बाद, सलमान खान अपनी आगामी फिल्म 'राधे; योर मोस्ट वांटेड भाई' की शूटिंग अक्टूबर से कर्जत के एनडी स्टूडियो में करने के लिए तैयार हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म के कुछ महत्वपूर्ण दृश्य और दिशा पटानी के साथ एक नृत्य सॉंग रह गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कर्जत में 15-दिवसीय कार्यक्रम के बाद बांद्रा स्थित महबूब स्टूडियो में अंतिम कार्यक्रम होगा।
बता दें कि सोहेल खान भाई सलमान और बहनोई अतुल अग्निहोत्री के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं| कुछ समय पहले अतुल अग्निहोत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि ''सभी सदस्य, कास्ट, क्रू, फिल्म 'राधे; योर मोस्ट वांटेड भाई' का परिवार शूटिंग को फिर से शुरू करने के लिए तैयार है। इसकी शूटिंग मुंबई के कर्जत स्टूडियो में होगी, शूटिंग को अगले 15-20 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा| सभी कलाकार और चालक दल COVID परीक्षणों से गुज़रे हैं और डॉक्टरों की एक टीम सेट पर सभी की जांच करेगी। हमें उम्मीद है कि बिना किसी परेशानी के शूट पूरा हो जाएगा, हम पूरे समय देखभाल और सुरक्षा के उच्चतम स्तर को बनाए हुए हैं"|
प्रभु देवा निर्देशित फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में सलमान, दिशा पटानी के साथ मिलकर लोगों का मनोरंजन करते नज़र आने वाले हैं। इसमें इन दोनों के अलावा रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएगें| इसके अलावा सलमान फिल्म 'किक 2' और 'कभी ईद कभी दीवाली' में भी दिखाई देगें| उनके फैन्स सभी फिल्मों के रिलीज़ होने का बेताबी के साथ इंतज़ार कर रहे हैं|

Wednesday, September 30, 2020 17:57 IST