अनुराग कश्यप बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन निर्देशकों में से एक हैं जिनका थ्रिलर फिल्मों के डिपार्टमेंट में कोई सानी नहीं है| चाहे बात "गैंग्स ऑफ़ वासेपुर" की हो या फिर "ब्लैक फ्राइडे" की अनुराग कश्यप ने अपनी फिल्मों से बॉलीवुड में थ्रिलर जौनर को नए आयाम पर पहुंचाया है| अनुराग की इन्ही फिल्मों में से एक का अब सीक्वल बनने जा रहा है, बात हो रही है उनकी 2013 में रिलीज़ हुई फिल्म अग्ली की|
हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनुराग कश्यप की अग्ली का सीक्वल बनने जा रहा है जिसका निर्देशन अनुराग कश्यप नहीं बल्कि अजय बहल करेंगे| जी, हालांकि अनुराग फिल्म के को प्रोड्यूसर बने रहेंगे लेकिन निर्देशन में उनका कोई हस्तक्षेप नहीं होगा| खबर के अनुसार फिल्म के निर्माता अब इसे एक फ्रैंचाइज़ी में बदलना चाहते हैं जिसका तीसरा पार्ट भी बनाया जाएगा और उसे कोई नया निर्देशक डायरेक्ट करेगा|
बता दें की अग्ली 2 में भी पहली फिल्म की कास्ट ही नज़र आएगी हालांकि कहानी पिछली फिल्म के अंत से आगे बढ़ेगी या फिर इसे रिबूट किया जाएगा ये साफ़ नहीं है| गौरतलब है की अग्ली में राहुल भाट, रॉनित रॉय, तेजस्विनी कोल्हापुरे के साथ विनीत कुमार सिंह, सुरवीन चावला, सिद्धांत कपूर, गिरीश कुलकर्णी और अबीर गोस्वामी भी अहम् किरदारों में दिखे थे|

Tuesday, December 08, 2020 15:49 IST