बॉलीवुड की हिट मशीन नाम से मशहूर अभिनेता आयुष्मान खुराना आज अपनी बेहतरीन एक्टिंग की बदौलत लोगों के दिलों में एक अलग जगह बना चुके हैं| वर्तमान समय में अभिनेता ऑफबीट फिल्मों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं जिसके चलते वह निर्माताओं की पहली पसंद बने हुए हैं| बता दें कि जंगली पिक्चर्स के साथ 'बरेली की बर्फी' और 'बधाई हो' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके, अभिनेता अब उनके साथ एक और फिल्म साथ बनाने जा रहे हैं जिसका नाम 'डॉक्टर जी' होगा। बॉलीवुड गलियारे से मिली खबरों के अनुसार आयुष्मान खुराना से पहले यह फिल्म कार्तिक आर्यन को ऑफ़र हुई थी, परन्तु डेट न होने के कारण उन्होंने इस फिल्म को छोड़ दिया था।
आयुष्मान खुराना पहली बार किसी फिल्म में डॉक्टर का रोल निभाने के लिए काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं, हाल ही में उन्होंने इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी ख़ुशी जाहिर की थी। सूत्रों की मानें तो जब कार्तिक को यह फिल्म ऑफर हुई, तब तक वह अपना समय दोस्ताना 2, भूल भुलैया 2 को दे चुके थे और अंत में अनुभूति कश्यप निर्देशित इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'डॉक्टर जी' के लिए आयुष्मान खुराना का नाम फाइनल किया गया था|
'डॉक्टर जी' फिल्म के बारे में बात करें तो इसकी कहानी को सौरभ भारत और विशाल द्वारा लिखी गई है। मीडिया खबरों की मानें तो इस फिल्म की कहानी मेल गायनोकॉलोजिस्ट डॉक्टर के इर्द गिर्द घूमती नज़र आती है, आयुष्मान के फैन्स उनके नए अवतार को देखने के लिए काफी बेताब नज़र आ रहे हैं और इस फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं|

Thursday, December 24, 2020 15:19 IST