'हसीन दिलरुबा' से लेकर 'रात अकेली है' तक नेटफ्लिक्स पर मर्डर मिस्ट्री टॉप लेवल!

Saturday, March 09, 2024 10:56 IST
By Santa Banta News Network
पिछले महीने फ़रवरी की 29 तारीख़ को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने मनोरंजन जगत ले लिए यादगार बना दिया था| इस दिन नेटफ्लिक्स ने 8 या 10 नही पूरे 19 अपकमिंग प्रोज़ेक्ट की जानकारी फैन्स को दी थी| इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने रोमांटिक से लेकर कॉमेडी तक हर तरह के कंटेंट को लोगों के सामने पेश करने का वादा किया था| हाल ही में नेटफ्लिक्स की तरफ से एक और बड़ी न्यूज़ निकल कर सामने आ रही है|

बीते 2 सालों में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को काफ़ी ज्यादा लोकप्रियता प्राप्त हुई है| जिसका सबसे बड़ा कारण उसका अपने दर्शकों को हर तरीके से खुश रखना है| इनके पास बॉलीवुड रोमांस से लेकर हंसा-हंसा कर पागल कर देने वाली कॉमेडी कंटेंट तक सब कुछ मिलता है| एक समय में कटर दुश्मन बन चुके कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की जोड़ी को भी यह प्लेटफॉर्म फ़िर से एक साथ लेकर आ रहा है| आज हम आपको नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली कुछ रोमांचक मर्डर मिस्ट्री कहानियों की जानकारी देने वाले हैं| जिनको देखने के लिए अगर आप एक बार बैठ गए, तो दोबारा उसको खत्म करने के बाद ही उठेंगे|

सबसे पहली है सारा अली खान स्टारर 'मर्डर मुबारक'...
5 मार्च को सारा ने 'मर्डर मुबारक' फ़िल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा था ""ख़तरनाक रहस्य, अप्रत्याशित मोड़ और रॉयल दिल्ली क्लब के क्रेज़ी रिच सदस्य; मर्डर मुबारक कहने का समय आ गया है! #मर्डरमुबारक, 15 मार्च को आ रहा है, केवल नेटफ्लिक्स पर!"| इस मूवी में उनके साथ संजय कपूर, करिश्मा कपूर, पंकज त्रिपाठी, डिंपल कपाड़िया और विजय वर्मा जैसे लोकप्रिय कलाकार भी नज़र आने वाले हैं|



इसके बाद आती है दिवंगत अभिनेता इरफान खान स्टारर 'तलवार'...
साल 2008 में बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई मर्डर मिस्ट्री कहानी 'तलवार' में दिवंगत अभिनेता इरफान खान मुख्य भूमिका में नज़र आए थे| यह उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी| इस मूवी की कहानी रोंगटे खड़े कर देने वाले दिल्ली के आरुषी हत्याकांड पर आधारित थी| यह कहानी भी अब नेटफ्लिक्स आपके घर पर लेकर आ चूका है|



तीसरे नंबर पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर 'रात अकेली है'...
हनी त्रेहन के निर्देशन में तैयार नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे स्टारर 'रात अकेली है' फ़िल्म को साल 2020 में लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया था| एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में लगे नवाजुद्दीन और राधिका की जोड़ी को उस समय लोगों द्वारा काफ़ी पसंद किया गया था| अब यह फ़िल्म भी इसी प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित हो चुकी है|



चौथे नंबर पर तापसी पन्नू स्टारर 'हसीन दिलरुबा' आती है...
तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी स्टारर साल 2021 में रिलीज़ हुई रोमांटिक मर्डर मिस्ट्री कहानी 'हसीन दिलरुबा' को कौन भूल सकता है| इस मूवी का सस्पेंस से भरा हुआ रोमांस दर्शकों को अंत तक बैठा कर रखता है| विनील मैथ्यू निर्देशित इस कहानी को अब नेटफ्लिक्स पर लोगों के लिए प्रस्तुत कर दिया गया है|



पांचवे नंबर पर आयुष्मान खुराना स्टारर 'अंधाधुन' आती है...
सस्पेंस से भरपूर इस मर्डर मिस्ट्री फ़िल्म को साल 2018 में सिनेमाघरों के अंदर प्रदर्शित किया गया था| इस थ्रिलर कहानी में तब्बू, आयुष्मान खुराना और राधिका आप्टे अहम भूमिका में दिखाई दिए थे| दर्शकों द्वारा इनकी तिगड़ी को बहुत ज्यादा पसंद किया गया था| खबरों के अनुसार इस मूवी को भी नेटफ्लिक्स अपने दर्शकों के लिए फिर से लेकर आ गया है|

इब्राहिम अली खान ने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'नादानियां से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया!

बॉलीवुड में एक नए चेहरे का स्वागत है, क्योंकि इब्राहिम अली खान ने नादानियां में अपनी शानदार शुरुआत की है। यह एक

Saturday, March 08, 2025
कैटरीना कैफ अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में परफेक्ट ब्राइड्समेड के रूप में वायरल!

बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ ने अपनी सबसे अच्छी दोस्त करिश्मा कोहली की शादी में परफेक्ट ब्राइड्समेड की भूमिका

Saturday, March 08, 2025
सोनू सूद की बहुप्रतीक्षित फिल्म फ़तेह की कहानी अब जियो हॉटस्टार पर धमाका करने के लिए तैयार!

बॉक्स ऑफिस पर सफ़लता के बाद, सोनू सूद की बहुप्रतीक्षित निर्देशन वाली पहली फ़िल्म फ़तेह अब सिर्फ़ जियो हॉटस्टार पर

Saturday, March 08, 2025
अनुपमा में नया मोड़! राघव की एंट्री से बढ़ेगा रोमांच, मेकर्स ने रिलीज़ किया धमाकेदार प्रोमो!

स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा टीआरपी चार्ट्स पर लगातार राज कर रहा है। अपनी इमोशनल कहानी और दमदार परफॉर्मेंस से

Saturday, March 08, 2025
जान्हवी कपूर को रोहित सराफ से मिला जन्मदिन का खास तोहफा - एक अनौखा सरप्राइज!

बॉलीवुड की सनसनी जान्हवी कपूर ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया, और उनके सह-कलाकार रोहित सराफ ने सुनिश्चित

Friday, March 07, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT