स्टार प्लस के शो 'उड़ने की आशा' की साइली के किरदार का है प्रियंका चोपड़ा लुक से कनेक्शन!

Friday, April 19, 2024 15:10 IST
By Santa Banta News Network
स्टार प्लस ने "उड़ने की आशा" नाम से एक नया शो शुरू किया है। इसमें सचिन की भूमिका में कंवर ढिल्लन और साइली की भूमिका में नेहा हरसोरा हैं। यह शो सचिन और सैली की कहानी कहता है और रिश्तों की पेचीदगी को दर्शाता है।

स्टार प्लस का शो उड़ने की आशा मराठी बैकड्राप पर सेट है। यह एक ऐसी पत्नी की कहानी है, जो कि अपने पति से किसी तरह का सपोर्ट न मिलने की वजह से परेशानियों का सामना करती है।

अपने परिवार को आर्थिक रूप से आगे बढ़ाने के लिए, वह अपने पति को सुधारने और सही राह पर लाने की चुनौती लेती है। शो में एक्टर कंवर ढिल्लों ने सचिन का किरदार निभाया हैं, जो एक टैक्सी ड्राइवर है, जबकि नेहा हरसोरा ने शो में साइली की भूमिका निभाई हैं, जो एक फ्लोरिस्ट है और विभिन्न छोटे बिजनेस में हाथ आजमाती है और अपना जीवन गुजारती है।

उड़ने की आशा के मेकर्स ने हाल ही में एक दिलचस्प प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें दर्शक साइली और सचिन की शादी की झलक देख सकते हैं, जो की बेहद मुश्किल हालातों के होती है। सचिन और साइली की शादी एक सिंपल तरीके से होने वाली महाराष्ट्रीयन वेडिंग है, जिसमें बहुत सारे ट्विस्ट और ड्रामा देखने मिलने वाले हैं। साइली को शादी में हम सफेद साड़ी में देखा जा सकता है, ठीक प्रियंका चोपड़ा की तरह जैसे उन्होंने अपने फेमस बॉलीवुड सॉन्ग रात के ढाई बजे में पहना था। इसमें कोई दो राय नही है कि साइली और प्रियंका का लुक एक दम एक जैसा है, और बिना किसी शक दर्शक साइली को दुल्हन के अवतार में देखना पसंद करने वाले हैं। जहां प्रियंका ने अपनी मौजूदगी से गाने में सभी का दिल जीता था, ठीक वैसे ही साइली भी ऑन स्क्रीन वैसा चार्म क्रिएट करने वाली है।

स्टार प्लस के शो उड़ने की आशा की नेहा हरसोरा उर्फ साइली इस बारे में बात करते हुए कहती हैं, "उड़ने की आशा शो में आने वाले शादी के ट्रैक के साथ, दर्शकों को हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने मिलेगा। सचिन और साइली की जिंदगी में कई बड़े उतार-चढ़ाव आने वाले हैं। यह पहली बार है जब मैं मराठी मुलगी का किरदार निभा रही हूं और मुझे महाराष्ट्रीयन दुल्हन का किरदार निभाने में मजा आया। साइली का वेडिंग लुक प्रियंका चोपड़ा के गाने रात के ढाई बजे से शादी के लुक की झलक देता है और हमें पुराने दिनों में ले जाता है। रात के ढाई बजे गाने में प्रियंका चोपड़ा और उड़ने की आशा शो में साइली दोनों ही नौवारी साड़ी पहने हुए हैं। मुझे महाराष्ट्रीयन रस्में निभाने में भी मज़ा आया और रस्मों के बारे में पता चला। सचिन और साइली की लाइफ में आने वाले ड्रामे को देखने के साथ, वह किस तरह से इस हालत से निपटते हैं, यह देखने के लिए हमारे साथ बने रहें।"

राहुल कुमार तिवारी द्वारा प्रोड्यूस किया गया, "उड़ने की आशा" सोमवार से रविवार रात 9 बजे स्टार प्लस पर आता है।
इब्राहिम अली खान ने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'नादानियां से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया!

बॉलीवुड में एक नए चेहरे का स्वागत है, क्योंकि इब्राहिम अली खान ने नादानियां में अपनी शानदार शुरुआत की है। यह एक

Saturday, March 08, 2025
कैटरीना कैफ अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में परफेक्ट ब्राइड्समेड के रूप में वायरल!

बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ ने अपनी सबसे अच्छी दोस्त करिश्मा कोहली की शादी में परफेक्ट ब्राइड्समेड की भूमिका

Saturday, March 08, 2025
सोनू सूद की बहुप्रतीक्षित फिल्म फ़तेह की कहानी अब जियो हॉटस्टार पर धमाका करने के लिए तैयार!

बॉक्स ऑफिस पर सफ़लता के बाद, सोनू सूद की बहुप्रतीक्षित निर्देशन वाली पहली फ़िल्म फ़तेह अब सिर्फ़ जियो हॉटस्टार पर

Saturday, March 08, 2025
अनुपमा में नया मोड़! राघव की एंट्री से बढ़ेगा रोमांच, मेकर्स ने रिलीज़ किया धमाकेदार प्रोमो!

स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा टीआरपी चार्ट्स पर लगातार राज कर रहा है। अपनी इमोशनल कहानी और दमदार परफॉर्मेंस से

Saturday, March 08, 2025
जान्हवी कपूर को रोहित सराफ से मिला जन्मदिन का खास तोहफा - एक अनौखा सरप्राइज!

बॉलीवुड की सनसनी जान्हवी कपूर ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया, और उनके सह-कलाकार रोहित सराफ ने सुनिश्चित

Friday, March 07, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT