संजय को रफ्तार नहीं मोटरसाइकिलों का है जुनून

Saturday, November 23, 2013 17:35 IST
By Santa Banta News Network
यह बात जगजाहिर है कि फिल्मकार संजय गुप्ता रूपहले पर्दे पर 'शूटआउट एट वडाला' सरीखी आपराधिक फिल्में लाना पसंद करते हैं। लेकिन इस फिल्मकार का एक और पहलू है। यह पहलू है मोटरसाइकिल के प्रति उनका अगाध जुनून। इस जुनून के चलते ही वह हार्ले ओनर्स ग्रुप (एचओजी) के सदस्य हैं, जो कि एक प्रायोजित सामुदायिक विपणन क्लब है।

वह केपटाउन, पटाया और अमेरिका के कुछ हिस्सों में मार्गो पर अपनी पसंदीदा मोटरसाइकिल चला चुके हैं और मुंबई-पुणे में भी आए दिन ऐसा करते हैं।

संजय ने आईएएनएस को बताया, "मैं जब कभी यात्रा करता हूं तभी रास्ते पता करने की कोशिश करता हूं और मोटरसाइकिल चलाने के अपने इस जुनून के लिए कुछ समय निकाल लेता हूं।"

उन्होंने कहा, "मैं तेज रफ्तार का आदी नहीं हूं। मैं ज्यादा तेजी से नहीं चलाता हूं। मुझे मोटरसाइकिल की सवारी पसंद है। मैं बहुत साधारण सा मोटरसाइकिल चलाने वाला हूं। क्योंकि मैं एचओजी का सदस्य हूं तो जब विदेश जाता हूं तो आमतौर पर हार्ले ले जाता हूं।"

उनके पास खुद की चार मोटरसाइकिल हैं। उन्होंने बताया, "इनमें एक है-हार्ले, दूसरी है लाल, चमकदार और आकर्षक फरारी। उसके बाद मेरे पास यामाहा एफजेड 1 भी है। यह 1000 सीसी मोटरसाइकिल है। यह ताकतवर मोटरसाइकिल कहताती है।"

गुप्ता के पास बेशकीमती यामाहा वीमैक्स भी है। यह दुनिया की सबसे शक्तिशाली मोटरसाइकिल के रूप में देखी जाती है।

आपराधिक फिल्म का निर्देशन कर चुके संजय गुप्ता को यह मोटरसाइकिल फिल्म में प्रमुख किरदार निभाने वाले अभिनेता जॉन अब्राहम ने दी थी। गुप्ता ने बताया, "यह मुझे 'शूटआउट एट वडाला' की सफलता पर जॉन अब्राहम ने भेंट की थी।"

गुप्ता 'एनफील्ड बुलेट' नामक मोटरसाइकिल के भी मालिक हैं।

विश्वस्तर पर मोटरसाइकिल चलाने का अनुभव ले चुके गुप्ता देश में पिछले कुछ वर्षो में खुले नए मार्गो पर भी सवारी कर चुके हैं।

उन्होंने कहा, "रास्ते बढ़ रहे हैं। मनाली से लेह का रास्ता बहुत उम्दा है, लेकिन उस जगह रोमांचक बाइकिंग ज्यादा है। मैं दिल्ली से लेह जाना चाहता हूं।"

आपकी पहली मोटरसाइकिल कौन-सी थी?

इस सवाल पर उन्होंने कहा, "मुझे अपनी पहली मोटरसाइकिल 12वीं कक्षा में मिली थी। पिताजी ने मेरे लिए हीरो होंडा सीवी 100 खरीदी थी। उस समय यह भारत में नई थी। होंडा कंपनी हीरो होंडा सीवी 100 के साथ आई, यामाहा आरएक्स 100 के साथ आई और सुजुकी ऐनसुजुकी के साथ आई।"
दीपिका पादुकोण ने लुई विटॉन फैशन वीक में विंटेज ग्लैमर में बिखेरा जलवा!

बॉलीवुड की सनसनी दीपिका पादुकोण ने लुई वुइटन फैशन वीक में अपने आकर्षक सफेद परिधान से फैशन प्रेमियों को मंत्रमुग्ध

Tuesday, March 11, 2025
करण जौहर ने गिप्पी ग्रेवाल की 'अकाल' फिल्म के साथ पंजाबी सिनेमा में कदम रखा!

जाने-माने बॉलीवुड निर्देशक और निर्माता करण जौहर बहुप्रतीक्षित फिल्म "अकाल" के लिए गिप्पी ग्रेवाल के साथ मिलकर पंजाबी

Tuesday, March 11, 2025
काजोल ने अपनी हॉरर फिल्म 'मां' की रिलीज डेट फैन्स के साथ शेयर की!

बॉलीवुड स्टार काजोल ने अपनी आने वाली पौराणिक हॉरर फिल्म "माँ" की रिलीज की तारीख की आधिकारिक घोषणा कर दी है

Tuesday, March 11, 2025
इब्राहिम अली खान ने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'नादानियां से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया!

बॉलीवुड में एक नए चेहरे का स्वागत है, क्योंकि इब्राहिम अली खान ने नादानियां में अपनी शानदार शुरुआत की है। यह एक

Saturday, March 08, 2025
कैटरीना कैफ अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में परफेक्ट ब्राइड्समेड के रूप में वायरल!

बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ ने अपनी सबसे अच्छी दोस्त करिश्मा कोहली की शादी में परफेक्ट ब्राइड्समेड की भूमिका

Saturday, March 08, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT