उनका कहना है, "मेरे पति इस लड़की से दो अप्रैल को जिम में मिले थे। उसने उन्हें बताया कि उसे अली जाफ़र के साथ किसी फ़िल्म का प्रसताव मिला है, और वह जिम की मेंबरशिप का खर्चा नही उठा सकती तो वह उसकी वर्कआउट करने में मदद करें। इंदर ने उस कि अगर उनकी पत्नि उन्हें यह करने की इज़ाजत दे देती है तो ही वह ऐसा करेँगे। फिर वह हमारे घर आई तो मुझे मामला कुछ गड़बड़ लगा, मैंने इंद्र से उस लड़की से दूर रहने के लिये कहा और उन्होंने ऐसा ही किया।
जब उनसे पूछा गया कि क्या इंदर ने उन्हें सलमान की फ़िल्म में काम दिलाने के लिये कहा था, पल्ल्वी ने इस बात से इंकार कर दिया। वह कहती है, "ऐसा नहीं है कि सलमान हर आस पास के आदमी को रोल बाँट रहें है।"
पल्ल्वी का कहना है कि वह लड़की ही थी जो इंदर का पीछा कर रही थी। बावजूद इसके कि इंदर उसे नजरअंदाज़ कर रहे थे। इसके बाद उसने इंदर को अपनी कटी कलाई की एक फ़ोटो भेजीं। इसके बाद इंदर ने उसे डाटा। वह आगे कहती है कि इस सब से परेशान होकर वह अपने बच्चों को लेकर अपनी माँ के घर चली गई। इसके तीन दिनों के बाद मुझे पता चला कि इंदर उसके घर में उसके साथ रह-रहा था।
पल्ल्वी दावा करती है कि इसके बाद जब इंदर घर लौट आए तो उसने उस लड़की से इंदर से दूर रहने की चेतावनी दी। वह आगे कहती है कि 23 अप्रैल को लड़की उनके घर एक एल्कोहल की बोतल हाथ मे पकडे आई।
इसके बजाय लड़की का कहना है कि उसे दो दिनों तक बंधक बना कर रखा गया। पुलिस इसके बारे में पूरी तहकीकात करनी है। वहीं इंदर की पत्नी का कहना है कि नशे में इंदर ने अपनी कलाई काट ली। जब इस लड़की ने मुझे बताया कि इंदर ने आत्महत्या करने की कोशिश की है तो मैने पुलिस को बुलाया जो उन्हें वर्सोवा पुलिस स्टेशन ले गई। अगर इस दौरान इंदर उसके साथ रेप करते रहे है, तो उसने पहले शिकायत दर्ज क्यों नही करायी?
पल्ल्वी का कहना है, कि इंदर लगातार शराब के आदि नही है और दो सालों से तो उन्होंने पी भी नही। जब लड़की आधी रात को बिल्डिंग से बाहर निकली तो उसके शरीर पर कोइ भी खरोंच तक नही थी।

Tuesday, April 29, 2014 16:42 IST