सांवली सलोनी काजोल एक बार फिर से पर्दे पर वापसी कर रही है। यह एक महिला प्रधान फिल्म होगी, जिसका निर्माण खुद अजय देवगन ही करेंगे।
अजय कहते हैं, "काजोल इस साल एक फिल्म करेंगी। उम्मीद है कि अक्टूबर के अंत तक इसकी शूटिंग शूरू होगी। उसका निर्माण मैं करूंगा और निर्देशन (विज्ञापन फिल्मकार) राम मधवानी करेंगे।"
जब उनसे इस खबर के बारे में पूछा गया कि फिल्म एक परिपक्व प्रेमगाथा होगी तब अजय ने कहा, "हम विषयवस्तु का खुलासा नहीं कर सकते। यह महिला प्रधान फिल्म है। हम एक अभिनेता ढूढ़ रहे हैं। मैं बस उसका निर्माण करूंगा.... मैं उसका हिस्सा नहीं बनूंगा।"
इससे पहले अभिनेत्री श्रीदेवी ने महिला प्रधान फिल्म 'इंगलिश विंगलिश' से वापसी की थी जो काफी हिट रही थी। अभिनेत्री रानी मुखर्जी भी 'मर्दानी' फिल्म में नजर आएंगी जो एक महिला के इर्द-गिर्द केंद्रित है।

Wednesday, July 30, 2014 13:34 IST