विक्रम भट्ट की आगामी फिल्म 'क्रिएचर 3डी' , का 'सावन आया है' का एक और नया वर्जन रिलीज हुआ है। जहाँ वास्तविक गाने को बिपाशा बासु और उनके सह-अभिनेता इमरान अब्बास नकवी पर फिल्माया गया है, इसके दूसरे वर्जन में सुरवीन चावला और रजनीश दुग्गल बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।
इसमें कोई संदेह नहीं है, कि सुरवीन और रजनीश पर फिल्माया गया यह वर्जन बिपाशा-इमरान पर फिल्माए गाने से कहीं ज्यादा 'हॉट एंड सेक्सी' है। ऐसे में यह बिपाशा बासु के लिए एक झटका ही कहा जा सकता है। जहाँ सुरवीन की फिल्म 'हेट स्टोरी 2' में सनी लियोन ने आयटम नंबर देकर सुरवीन को परेशान कर दिया था, लगता है इस बार यह काम सुरवीन ने बिपाशा के लिए कर दिया है।
कहा जा रहा है कि रजनीश ने यह गाना बिना पैसे लिए किया है। हालाँकि गाने से जुड़ा एक और मजेदार किस्सा यह भी सुनने में आया है कि जहाँ दूसरे अंतरंग दृश्यों में अभिनेता अभिनत्रियों को सहज कराते हैं, वहीं इस वीडियो को फिल्माते समय सुरवीन सहज थी, लेकिन रजनीश को काफी रिटेक्स के बाद सहज कराया गया।

Wednesday, September 03, 2014 15:46 IST