अभिनेता निखिल द्विवेदी के साथ अपनी आगामी फिल्म तमंचे को लेकर रिचा चड्डा तैयार हैं। जब इस फिल्म की शूटिंग उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में चल रही थी, तब यह खूबसूरत अदाकारा कुछ कारण वश असहज हुई जिसका कारण था स्टिल फोटोग्राफर।
रिचा को यह महसूस हुआ कि स्टिल फोटोग्राफर्स उनकी फोटोज कुछ गलत एंगल से खीच रहे थे और इस लिए वह असहज हो रही थी। रिचा के कहने के बाद फोटोग्राफर्स को वहाँ से जाने की लिए कहा गया। यह सब होने के बाद रिचा ने शूटिंग शुरू की।

Saturday, September 06, 2014 15:24 IST