​​27 सितंबर को कपिल संग रायपुर में होगी केबीसी की शूटिंग

Thursday, September 11, 2014 15:11 IST
By Santa Banta News Network
बॉलीवुड के सुपर स्टार व महानायक अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा महा करोड़पति' की शूटिंग के सिलसिले में तीन दिन छत्तीसगढ़ में रहेंगे​। बिग बी 27 सितंबर को रायपुर आएंगे और कार्यक्रम का लाइव शो 28 सितंबर को दिखाया जाएगा​।​

इस कार्यक्रम में कॉमेडी नाइट के कपिल शर्मा भी रायपुर के लोगों का मनोरंजन करेंगे​। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में सूरत की तर्ज पर 27 और 28 सितंबर को 'कौन बनेगा महाकरोड़पति' कार्यक्रम होगा​। ​अमिताभ बच्चन और हास्य कलाकार कपिल शर्मा 25 सितंबर को ही रायपुर पहुंच जाएंगे​। सोनी इंटरटेनमेंट कंपनी ने स्टेडियम को 18 सितंबर से 1 अक्टूबर तक बुक कर लिया है​।​

​ छत्तीसगढ़ सिने एसोसिएशन आयोजन में स्थानीय स्तर पर सहयोग करेगा​। इंडोर स्टेडियम के डिजाइन को लेकर कुछ बाधा आ रही थी, पर उसे दूर कर लिया गया है। सोनी की टेक्निकल टीम ने स्टेडियम का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद कैमरे और लाइटिंग के भारी भरकम उपकरणों को सेट करने के लिए मुंबई से एल्युमीनियम की ट्रस रूफ मंगवाई है​।​​

इस स्ट्रक्चर पर 12 सौ से ज्यादा लाइटें और 16 कैमरे क्रेन की मदद से लगाए जाएंगे, ताकि शो के दौरान हर एंगल कवर किया जा सके​। अमिताभ बच्चन पहली बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं​। इससे पहले राज्योत्सव में बुलाने का प्रयास किया गया था, लेकिन समयाभाव के कारण नहीं आ सके थे​।​

​ 'कौन बनेगा महाकरोड़पति' कार्यक्रम की शूटिंग रायपुर में होने के कारण उन्हें करीब से देखने का मौका शहरवासियों को मिलेगा​।​सोनी टीवी ने रायपुर का इंडोर स्टेडियम 13 दिनों के लिए बुक कराया है​। ​यह स्टेडियम 18 सितंबर से 1 अक्टूबर तक के लिए बुक कराया गया है​।​ इसके लिए सोनी टीवी ने किराये के रूप में 18.80 लाख रुपये नगर निगम के खाते में जमा कराए हैं​। ​जोन सात के इंजीनियर संतोष पांडे ने बताया कि 18 सितंबर को ही स्टेडियम सोनी टीवी को सौंप दिया जाएगा​।​

​ रायपुर के एसडीएम संजय अग्रवाल ने बताया कि सोनी टीवी की तरफ से अमिताभ बच्चन के दो दिन 27 व 28 सितंबर को रायपुर में रहने के संबध में आवेदन दिया है​। इस बात को ध्यान में रखकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गई है​। केबीसी के स्थानीय कोआरडिनेटर योगेश अग्रवाल के मुताबिक, इस कार्यक्रम में फेरबदल के आसार नहीं हैं​।​

​ पहले यह कार्यक्रम कोलकाता में तय था, क्योंकि रायपुर में इंटरटेनमेंट कंपनी को संसाधन और दर्शकों को लेकर कुछ शंकाएं थीं​।​शंकाएं दूर हो जाने के बाद सोनी ने रायपुर में ही कार्यक्रम करने का फैसला लिया​।​
दीपिका पादुकोण ने लुई विटॉन फैशन वीक में विंटेज ग्लैमर में बिखेरा जलवा!

बॉलीवुड की सनसनी दीपिका पादुकोण ने लुई वुइटन फैशन वीक में अपने आकर्षक सफेद परिधान से फैशन प्रेमियों को मंत्रमुग्ध

Tuesday, March 11, 2025
करण जौहर ने गिप्पी ग्रेवाल की 'अकाल' फिल्म के साथ पंजाबी सिनेमा में कदम रखा!

जाने-माने बॉलीवुड निर्देशक और निर्माता करण जौहर बहुप्रतीक्षित फिल्म "अकाल" के लिए गिप्पी ग्रेवाल के साथ मिलकर पंजाबी

Tuesday, March 11, 2025
काजोल ने अपनी हॉरर फिल्म 'मां' की रिलीज डेट फैन्स के साथ शेयर की!

बॉलीवुड स्टार काजोल ने अपनी आने वाली पौराणिक हॉरर फिल्म "माँ" की रिलीज की तारीख की आधिकारिक घोषणा कर दी है

Tuesday, March 11, 2025
इब्राहिम अली खान ने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'नादानियां से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया!

बॉलीवुड में एक नए चेहरे का स्वागत है, क्योंकि इब्राहिम अली खान ने नादानियां में अपनी शानदार शुरुआत की है। यह एक

Saturday, March 08, 2025
कैटरीना कैफ अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में परफेक्ट ब्राइड्समेड के रूप में वायरल!

बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ ने अपनी सबसे अच्छी दोस्त करिश्मा कोहली की शादी में परफेक्ट ब्राइड्समेड की भूमिका

Saturday, March 08, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT