'सोनाली केबल' फिल्म के निर्माता इन दिनों परेशान हैं। दरअसल, फिल्म की रिलीज डेट बदल गई है और फिल्म की मुख्य अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती फिल्म के प्रचार के लिए पर्याप्त समय नहीं निकाल पा रही हैं।
चारूदत्त आचार्य निर्देशित 'सोनाली केबल' अब 17 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण बांबे मैनिया प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से रमेश सिप्पी एंटरटेनमेंट बैनर तले किया गया है।
फिल्मकार रोहन सिप्पी का कहना है कि वे कुछ सप्ताह पहले से ही रिलीज डेट बदलने के बारे में बात कर रहे थे।
सिप्पी ने आईएएनएस को बताया, "हमने कलाकारों को भी इस बारे में इशारा कर दिया था। उन्हें बता दिया गया था कि हमें समय की जरूरत पड़ेगी, खासतौर पर फिल्म की रिलीज से एक सप्ताह पहले। लेकिन अजीब बात है कि रिया का मैनेजर उनके समय को हमारे हिसाब से मैनेज नहीं कर पा रहा है। वह प्रमुख किरदार निभा रही हैं और हम प्रचार शेड्यूल नहीं बना पा रहे हैं।"

Friday, September 19, 2014 19:50 IST