'​रंग रसिया​'​ का म्यूजिक 25 सितंबर ​को होगा लॉन्च

Wednesday, September 24, 2014 15:41 IST
By Santa Banta News Network
एक लंबे अर्से बाद ​'​रंग रसिया​'​ की रिलीज़ के साथ निर्देशक केतन मेहता का सपना पूरा होने जा रहा है तो इस मुबारक मौके पर ​'​रंग रसिया​'​ के दर्शकों का अरमान पूरा करते हुए निर्माता निर्देशक ने फिल्म के कर्णप्रिय गीतों को उसके दर्शकों तक पहुंचाने का फैसला किया है​।

इस महीने 25 तारीख को निर्माता जयंतीलाल गडा और निर्देशक केतन मेहता ने अपनी भव्य फिल्म ​'​रंग रसिया​'​ का भव्य म्युज़िक लॉन्च करने का फैसला किया है​।खबर है कि रणदीप हुड्डा और नंदना सेन के खूबसूरत अभिनय से सजी फिल्म ​'​रंग रसिया​'​ के म्युज़िक लॉन्च समारोह में सो​नू निगम सहित कैलाश खेर, सुनिधि चौहान, रूपकुमार राठौड, राजेश्वरी पाठक तथा राजस्थानी लोक गीतों के बाद्शाह अनवर भाई लाइव परफॉर्मंस करेंगे​।

​​​ मराठी साहित्य के मशहूर लेखक रंजीत देसाईं की किताब ​'​राजा रवि वर्मा​'​ से प्रेरित निर्देशक केतन मेहता की फिल्म ​'​रंग रसिया​'​ भारत के मशहूर पेंटर राजा रवि वर्मा के जीवन से प्रेरित है​। गौरतलब है कि हिंदू देवी देवताओं के रूप रंग से मिलवानेवाले चितेरे के तौर पर पहचाने जाने वाले मशहूर पेंटर राजा रवि वर्मा का जीवन जितना विवादित था​, ​निर्देशक केतन मेहता ने ​'​रंग रसिया के ज़रिये उसे उतना ही दिलचस्प बनाया है​।

फिलहाल इस दिलचस्प प्रेम गाथा को सुमधुर संगीत से सजाया है संगीतकार संदेश शांडिल्य​ ने।​ अपनी फिल्म ​'​रंग रसिया​'​ के लिए संगीतकार संदेश शांडिल्य के चुनाव पर निर्देशक केतन मेहता का कहना है​,"मैंने संदेश को इसलिए चुना क्योंकि वह उन चुनिंदा संगीतकारों में से हैं जिन्होंने पाश्चात्य संगीत के साथ साथ भारतीय शास्त्रीय संगीत में भी शिक्षा हासिल की है​। मैं चाहता था लार्जर दैन लाइफ ​'​रंग रसिया​'​ का संगीत ऐसा हो जो राजा रवि वर्मा की शैली से मिलता जुलता हो और संदेश का संगीत इसके बिल्कुल सटीक था​।"

​ केतन के साथ साथ खुद संगीतकार संदेश का भी यही मानना है कि ​'​रंग रसिया​'​ के लिए तैयार किया हुआ उनका संगीत, उनके करियर का बेहतरीन संगीत है​। संदेश कहते हैं​, "हमारी यही कोशिश है कि जिस तरह राजा रवि वर्मा ने अपनी पेंटिंग्स के ज़रिये पूरे देश को प्रभावित किया था, उसी तरह हम अपने संगीत के ज़रिये पूरे देश की आत्मा को झंकृत कर दें​।

इस फिल्म के लिए मैंने कुछ भारतीय वाद्य यंत्रों जैसे अलगोज़ा और पंचवाद्य का इस्तेमाल किया है​।​ इन वाद्य यंत्रों को मैंने इस तरह इस्तेमाल किया है जो आधुनिकता के रंग में रंगे श्रोताओं को भी प्रभावित करे​।"

अपनी कंपनी पेन के बैनर तले फिल्म ​'​रंग रसिया​'​ को पांच साल बाद रिलीज़ करने की ज़िम्मेदारी को बखूबी अंजाम देते प्रस्तुतकर्ता जयंतीलाल गडा का कहना है​, "हम अपनी फिल्म को लेकर पूरी तरह से विश्वस्त हैं​।"

​जयंतीलाल गडा के साथ फिल्म ​'​रंग रसिया​'​ के को प्रोड्यूसर हैं धवल जयंतीलाल गडा, कुशल कांतीलाल गडा तथा रेशमा कडकिया​। निर्देशक केतन मेहता के निर्देशन में बनीं फिल्म ​'​रंग रसिया​'​ के निर्माता हैं दीपा साही तथा आनंद महेंद्रू​ हैं।​ यह फिल्म पूरे भारत के सिनेमाघरों में 7 नवंबर को रिलीज़ होगी​।
दीपिका पादुकोण ने लुई विटॉन फैशन वीक में विंटेज ग्लैमर में बिखेरा जलवा!

बॉलीवुड की सनसनी दीपिका पादुकोण ने लुई वुइटन फैशन वीक में अपने आकर्षक सफेद परिधान से फैशन प्रेमियों को मंत्रमुग्ध

Tuesday, March 11, 2025
करण जौहर ने गिप्पी ग्रेवाल की 'अकाल' फिल्म के साथ पंजाबी सिनेमा में कदम रखा!

जाने-माने बॉलीवुड निर्देशक और निर्माता करण जौहर बहुप्रतीक्षित फिल्म "अकाल" के लिए गिप्पी ग्रेवाल के साथ मिलकर पंजाबी

Tuesday, March 11, 2025
काजोल ने अपनी हॉरर फिल्म 'मां' की रिलीज डेट फैन्स के साथ शेयर की!

बॉलीवुड स्टार काजोल ने अपनी आने वाली पौराणिक हॉरर फिल्म "माँ" की रिलीज की तारीख की आधिकारिक घोषणा कर दी है

Tuesday, March 11, 2025
इब्राहिम अली खान ने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'नादानियां से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया!

बॉलीवुड में एक नए चेहरे का स्वागत है, क्योंकि इब्राहिम अली खान ने नादानियां में अपनी शानदार शुरुआत की है। यह एक

Saturday, March 08, 2025
कैटरीना कैफ अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में परफेक्ट ब्राइड्समेड के रूप में वायरल!

बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ ने अपनी सबसे अच्छी दोस्त करिश्मा कोहली की शादी में परफेक्ट ब्राइड्समेड की भूमिका

Saturday, March 08, 2025