काजोल ने अपनी फिल्म 'डीडीएलजे' की प्रोमोशनल इवेंट को अपनी चोट के चलते टाल दिया है। काजोल इन दिनों पैर में मोच के चलते परेशान हैं।
'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' 1995 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म थी, जो अगले महीने मराठा मंदिर में अपने 1000 सप्ताह पूरे करने जा रही है, और अब इस फिल्म के लिए प्रोमोशनल वीडियो की तैयारी की जा रही थी, जिसमें काजोल को भी जाना था, लेकिन अपने पैर में आई मोच के चलते उन्हें ना चाहते हुए भी इस इवेंट को रद्द करना पड़ा।
अभिनेत्री के करीबी एक सूत्र का कहना है, "वह अपने घर में ही थी, जब उनके पैर में मोच आई, जिसके बाद उन्हें अपने पैर पर प्लास्टर करवाना पड़ा। अभी उन्हें कम से कम दो हफ्ते के लिए बेड रेस्ट की सलाह दी गई है। उन्होंने इस प्रोमोशनल वीडियो के लिए शूट करना था और इसके लिए वह साक्षात्कार भी दे चुकी हैं।"
योजना के अनुसार डीडीएलजे की पूरी स्टारकास्ट 12 दिसंबर को थियेटर में होगी, इस दिन 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' के 1000 हफ्ते थियेटर में पूरे हो जाएंगे। साथ ही इस खबर की पुष्टि काजोल ने भी कर दी है।

Friday, November 14, 2014 19:17 IST