जहाँ अक्षय कुमार एक सफल अभिनेता के तौर पर जाने जाते हैं, एक समय पर उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना भी लाखों दिलों की धड़कन हुआ करती थी। आज वह एक जानी-मानी इंटीरियर डिजाइनर हैं। लेकिन अब ट्विंकल सिर्फ एक अभिनेत्री और इंटीरियर डिजाइनर ही नहीं रह गई हैं बल्कि अब वह एक लेखिका के तौर पर भी जानी जाएंगी।
दरअसल ट्विंकल खन्ना के पास देश के दो मशहूर पब्लिकेशन हाउस से तीन किताबो के ऑफर आए हैं। एक पब्लिकेशन हाउस इस साल के अंत में टविंकल की एक किताब प्रकाशित करेगा जिसका नाम अभी तक तय नहीं हुआ है। बताया जाता है कि टविंकल बच्चों के लिए भी किताब लिखेंगी।
इसके अलावा उन्हें अपने पिता की जीवनी भी लिखनी है लेकिन टविंकल ने सबसे पहले एक नॉवेल लिखने का फैसला किया है जिसमें उनके कुछ पुराने लिखे गए लेख शामिल होंगे। टिंवकल ने अखबारो के लिये कॉलम भी लिखा है। टविंकल के कुछ कॉलम को चुनकर उनके पहले नॉवेल में डाला जाएगा।

Thursday, February 05, 2015 18:23 IST