फिल्मकार करण जौहर को मोहित सूरी की नई फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' के ट्रेलर दमदार लगे।
करन ने एक ट्वीट में लिखा, "मोहित सूरी की फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' के दमदार और सम्मोहित करने वाले ट्रेलर देखे। जज्बातों या भावनाओं पर उनकी कमाल की पकड़ है। जल्द रिलीज होगी।"
फिल्म में विद्या बालन, राजकुमार राव व 'सीरियल किसर' इमरान हाशमी भी हैं। दिग्गज फिल्मकार महेश भट्ट ने पूर्व में कहा था कि यह फिल्म संभवत: मोहित के करियर की सर्वश्रेष्ठ निर्देशित फिल्म होगी।

Monday, April 20, 2015 21:30 IST