Hindi Shayari

  • मैंने तो वो खोया जो मेरा कभी था ही नहीं,
    पर तुमने तो वो खोया जो हमेशा से सिर्फ तुम्हारा ही था!
    ~ शशांक
  • राह देखेंगे तेरी चाहे ज़माने लग जाएँ;
    या तो आ जाए तू या हम ही ठिकाने लग जाएँ..!
    ~ इरफ़ान ज़ाफरी
  • मिल लेंगे हम तेरे बच्चों से भी;
    मगर कौन हूँ मैं, तू उन्हें क्या बताएगी?
    खेलने देना तू उनको मेरे साथ;
    कि माँ का खिलौना बच्चो को भी बहुत पसंद आएगा!
    ~ अमित
  • रुख मस्जिद का किया था उसे भुलाने की नीयत से,
    दुआ में हाथ क्या उठे​ फिर उसी को मांग बैठे..!
    ~ Ahamad Ansari
  • ठान लिया था कि अब और शायरी नहीं लिखेंगे;
    उनका पल्लू सरका और अल्फ़ाज़ बग़ावत कर बैठे..!
  • मोहब्बत का रिश्ता कितना अजीब है साहब;
    दिल तकलीफ़ में है, और तकलीफ़ देने वाला दिल में!
    ~ अजय सिंह
  • मयख़ाने से बढ़कर कोई ज़मीन नहीं;
    जहाँ सिर्फ़ क़दम लड़खड़ाते हैं ज़मीर नहीं!
    ~ Manjesh Rathee
  • ख़ुदा का ज़िकर नही है उम्दा इस नासूर के;
    ये इश्क़ और ख़ुदा की तोहीन है बाबस्ता!
    ~ जेडी घई
  • तेरी मुश्किल ना बढ़ाऊंगा चला जाऊंगा;
    अश्क आंखों में छुपाऊंगा चला जाऊंगा!
    अपनी दहलीज़ पर कुछ देर पड़ा रहने दे;
    जैसे ही होश में आऊंगा चला जाऊंगा!
    ख़्वाब लेने कोई आए के न आए कोई;
    मैं तो आवाज़ लगाऊंगा चला जाऊंगा!
    उन मेह्ल्लात से कुछ भी नही लेना मुझको;
    बस तुम्हे देखने आऊंगा चला जाऊंगा!
    ~ Hasan Abbasi
  • दिल ने सोचा था कि टूट कर चाहेंगे उसे;
    सच मानो.. टूटे भी बहुत और चाहा भी बहुत..!
    ~ Sudesh Suryavanshi