Hindi SMS

  • आज का ज्ञान:</br>
श्रीमान का 'मान' कहीं नहीं है और श्रीमती को 'मति' नहीं है!Upload to Facebook
    आज का ज्ञान:
    श्रीमान का 'मान' कहीं नहीं है और श्रीमती को 'मति' नहीं है!
  • रहिमन इस संसार में सबसे सुखी वकील;</br>
जीत गए तो वाह वाह, हार गए तो फिर से अपील!Upload to Facebook
    रहिमन इस संसार में सबसे सुखी वकील;
    जीत गए तो वाह वाह, हार गए तो फिर से अपील!
  • आदमी: हे प्रभु! आप मेरी सुनते क्यों नहीं हो?</br>
प्रभु: तुम्हारी हरकतें देख कर मैंने तुम्हें ब्लॉक कर दिया है!Upload to Facebook
    आदमी: हे प्रभु! आप मेरी सुनते क्यों नहीं हो?
    प्रभु: तुम्हारी हरकतें देख कर मैंने तुम्हें ब्लॉक कर दिया है!
  • अविवाहित व्यक्ति रात में गाने सुनते सुनते सोता है!</br>
विवाहित व्यक्ति ताने सुनते सुनते!Upload to Facebook
    अविवाहित व्यक्ति रात में गाने सुनते सुनते सोता है!
    विवाहित व्यक्ति ताने सुनते सुनते!
  • तीन महीने तक एक आदमी मुझसे पैसे लेता रहा और कहता रहा कि मेरी पत्नी अस्पताल में है!</br>
चौथे महीने में मैं अस्पताल गया और देखा कि उसकी पत्नी नर्स है!Upload to Facebook
    तीन महीने तक एक आदमी मुझसे पैसे लेता रहा और कहता रहा कि मेरी पत्नी अस्पताल में है!
    चौथे महीने में मैं अस्पताल गया और देखा कि उसकी पत्नी नर्स है!
  • वक़्त खराब हो तो भी कट जाता है!</br>
मोबाइल खराब हो तो वक़्त भी नहीं कटता!Upload to Facebook
    वक़्त खराब हो तो भी कट जाता है!
    मोबाइल खराब हो तो वक़्त भी नहीं कटता!
  • आईने के आगे खड़ी पत्नी ने अपने पति से पूछा, `क्या मैं बहुत मोटी लग रही हूँ?`</br>
पति ने सोचा और बेकार के झगड़े से बचने के लिए कहा, `बिल्कुल भी नहीं!`</br>
पत्नी ने खु़श होकर रोमांटिक होते हुए कहा, `ठीक है फिर मुझे अपनी बाहों में उठा कर फ्रिज तक ले चलो! मैं आइसक्रीम खाऊंगी!`</br>
स्थिति को बेकाबू होते देख पति ने कहा, `रुक जाओ, मैं फ्रिज ही ले आता हूँ!`Upload to Facebook
    आईने के आगे खड़ी पत्नी ने अपने पति से पूछा, "क्या मैं बहुत मोटी लग रही हूँ?"
    पति ने सोचा और बेकार के झगड़े से बचने के लिए कहा, "बिल्कुल भी नहीं!"
    पत्नी ने खु़श होकर रोमांटिक होते हुए कहा, "ठीक है फिर मुझे अपनी बाहों में उठा कर फ्रिज तक ले चलो! मैं आइसक्रीम खाऊंगी!"
    स्थिति को बेकाबू होते देख पति ने कहा, "रुक जाओ, मैं फ्रिज ही ले आता हूँ!"
  • ये रक्षा बंधन का पावन त्यौहार,</br>
लाता है खुशियों की बहार;</br>
चरों तरफ हैं खुशियां छाई,</br>
आप सब को राखी की ढेर सारी बधाई।Upload to Facebook
    ये रक्षा बंधन का पावन त्यौहार,
    लाता है खुशियों की बहार;
    चरों तरफ हैं खुशियां छाई,
    आप सब को राखी की ढेर सारी बधाई।
  • यह पवित्र धागा जो आप मेरी कलाई पर बांधती हैं, हमारे बंधन को और मजबूत करता है।</br>
रक्षा बंधन की बहुत-बहुत बधाई!Upload to Facebook
    यह पवित्र धागा जो आप मेरी कलाई पर बांधती हैं, हमारे बंधन को और मजबूत करता है।
    रक्षा बंधन की बहुत-बहुत बधाई!
  • ਅੱਜ ਦੇ ਲੀਡਰ ਕਹਿੰਦੇ, `ਟਿਕਟ ਮਿਲੀ ਤਾਂ ਦੇਸ਼ ਬਦਲ ਦਿਆਂਗੇ, ਨਹੀਂ ਮਿਲੀ ਤਾਂ ਪਾਰਟੀ।`
Upload to Facebook
    ਅੱਜ ਦੇ ਲੀਡਰ ਕਹਿੰਦੇ, "ਟਿਕਟ ਮਿਲੀ ਤਾਂ ਦੇਸ਼ ਬਦਲ ਦਿਆਂਗੇ, ਨਹੀਂ ਮਿਲੀ ਤਾਂ ਪਾਰਟੀ।"
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT