Interesting Hindi SMS

  • गंगा जी में वही पाप धुलते हैं जो गलती से हो जायें;</br>
योजना बना कर किये गए पाप तो यमराज के लट्ठ से ही धुलेंगे!Upload to Facebook
    गंगा जी में वही पाप धुलते हैं जो गलती से हो जायें;
    योजना बना कर किये गए पाप तो यमराज के लट्ठ से ही धुलेंगे!
  • सब पढ़ाया गया ज़िन्दगी की पाठशाला में - त्रिकोण, चतुष्कोण, समकोण लेकिन जीवन में जो हमेशा उपयोगी है!</br>
वो कभी नहीं पढ़ाया गया और वो है दृष्टिकोण!Upload to Facebook
    सब पढ़ाया गया ज़िन्दगी की पाठशाला में - त्रिकोण, चतुष्कोण, समकोण लेकिन जीवन में जो हमेशा उपयोगी है!
    वो कभी नहीं पढ़ाया गया और वो है दृष्टिकोण!
  • इश्क़ होने लगे तो पूजा पाठ कर लिया करो!<br/>
मोहब्बत होगी तो मिल जाएगी, बला होगी तो टल जाएगी!Upload to Facebook
    इश्क़ होने लगे तो पूजा पाठ कर लिया करो!
    मोहब्बत होगी तो मिल जाएगी, बला होगी तो टल जाएगी!
  • इतना सीरीयस ना रहा करो,<br/>
तुम दुनिया में आए हो, ICU में नहीं!Upload to Facebook
    इतना सीरीयस ना रहा करो,
    तुम दुनिया में आए हो, ICU में नहीं!
  • पहली नज़र में तो सिर्फ मोह जन्म लेता है। प्रेम तो आहिस्ता आहिस्ता ही होता है।Upload to Facebook
    पहली नज़र में तो सिर्फ मोह जन्म लेता है। प्रेम तो आहिस्ता आहिस्ता ही होता है।
  • हमेशा उस काम को कीजिये जिसे आपकी आत्मा करने की आज्ञा देती हो, क्योंकि ये ईश्वर की आवाज़ है!Upload to Facebook
    हमेशा उस काम को कीजिये जिसे आपकी आत्मा करने की आज्ञा देती हो, क्योंकि ये ईश्वर की आवाज़ है!
  • हम भारतियों को कुछ मना करना है तो सीधा-सीधा नहीं बताते!</br>
हम कहते हैं शाम तक बताता हूँ!Upload to Facebook
    हम भारतियों को कुछ मना करना है तो सीधा-सीधा नहीं बताते!
    हम कहते हैं शाम तक बताता हूँ!
  • मीठा ख़रबूज़ा, अच्छे रिश्तेदार, खामोश बीवी और सुबह की नींद, बहुत किस्मत वालों को मिलती है!Upload to Facebook
    मीठा ख़रबूज़ा, अच्छे रिश्तेदार, खामोश बीवी और सुबह की नींद, बहुत किस्मत वालों को मिलती है!
  • अच्छी चाय और अच्छी राय कहीं-कहीं पर ही मिलती है!Upload to Facebook
    अच्छी चाय और अच्छी राय कहीं-कहीं पर ही मिलती है!
  • ज़िन्दगी के इस रण में खुद ही कृष्ण और खुद ही अर्जुन बनना पड़ता है!</br>
रोज़ अपना ही सारथी बनकर जीवन का महाभारत लड़ना पड़ता है!Upload to Facebook
    ज़िन्दगी के इस रण में खुद ही कृष्ण और खुद ही अर्जुन बनना पड़ता है!
    रोज़ अपना ही सारथी बनकर जीवन का महाभारत लड़ना पड़ता है!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT